घर में ही घिर गए तेजस्वी इस विधायक ने कहा- भाभी को सम्मान दें तो समझेंगे

तेजस्वी यादव पर माई-बहिन मान योजना को लेकर चौतरफा हमला शुरू हो गया है. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी के टिकट पर जीतने वाली मोहनिया की विधायक सरिता कुमारी ने कहा है कि तेजस्वी इस योजना की शुरुआत अपने घर से शुरू करें तो मान जाएंगे...

घर में ही घिर गए तेजस्वी इस विधायक ने कहा- भाभी को सम्मान दें तो समझेंगे
पटना. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पिछले कुछ दिनों से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. तेजस्‍वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक ऐसा ‘बम’ फोड़ दिया, जिसकी गूंज पूरे बिहार में सुनाई देने लगी है. नतीजा यह हुआ कि तेजस्वी के उस ‘बम’ को फूटने से पहले ही विपक्ष ‘डिफ्यूज’ करने में लग गई है. दरअसल, तेजस्वी यादव ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि अगर राज्य में आरजेडी की सरकार बनती है तो बिहार में माई-बहिन मान योजना शुरू करेंगे. इसके तहत राज्य में आर्थिक रुप से कमजोर करोड़ों माताएं और बहनों को हर महीने 2500 रूपये देंगे. तेजस्वी के माई-बहन मान स्कीम पर अब महिला विधायकों ने ही चुटकी लेना शुरू कर दिया है. चुटकी कोई और नहीं बल्कि, साल 2020 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी के टिकट पर जीतने वाली संगीता कुमारी ने लिया है. संगीता ने तेजस्वी यादव से कहा है कि घर में ही पहले माई-बहिन मान की शुरुआत करें और अपनी भाभी को सम्मान देकर इसकी शुरुआत कर दें. बता दें कि तेजस्वी यादव ने कुछ दिन पहले कहा था, ‘हमारी सरकार बनते ही एक महीने में बिहार में माई-बहिन योजना की शुरुआत कर देंगे. तेजस्वी ने कहा था कि मैं हर माता-बहन से कहेंगे कि अपना आशीर्वाद हमें दें; अब आपकी सारी परेशानी तेजस्वी की परेशानी होगी. कुछ लोग कहते थे कहां से करेगा पैसा कहां से आयेगा. हम तो मुख्यमंत्री जी से यह कहना चाहेंगे की आप सामने आइए और बताइए हम लोगों ने कैसे यह सब कुछ किया था.’ तेजस्वी माई-बहिन मान योजना पर घर में घिरे? इसी साल फरवरी महीने में आरजेडी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाली मोहनिया विधायक संगीता कुमारी ने तेजस्वी यादव पर माई-बहिन मान योजना पर बड़ा तंज कसा है. कुमारी ने कहा ‘ माई-बहन मान योजना की लाने की बात करना मुझे लगता है कि तेजस्वी यादव को अपने घर में ही इस योजना की शुरुआत करनी चाहिए. मुझे लगता है कि उनके घर से जिस तरह से बहू को निकाला गया, उससे उनके घर में ही मां-बहन का सम्मान नहीं मिला. मैं चाहूंगी पहले तेजस्वी अपने घर में मिहलाओं का सम्मान करें फिर बिहार की महिलाओं का सम्मान दें.आऱजेडी महिलाओं का कहां सम्मान करती है? बिहार की जनता माई-बहिन मान योजना के झांसे में नहीं फंसेगी. पहले अपने घर की बहु अपनी भाभी को घर में सम्मान दें. तेजस्वी यादव के घर में ही मां-बहिन का मान नहीं हो रहा है.’ संगीता कुमारी का जानें राजनीतिक बैकग्राउंड आपको बता दें कि साल 2024 के फरवरी महीने में मोहनिया की राजद विधायक संगीता कुमारी ने पाला बदलकर बिहार विधानसभा में एनडीए खेमे में आकर बैठ गई थीं. 2020 में पहली बार विधायक बनी संगीता कुमार कैमूर की रहने वाली हैं. संगीता काफी समय से राष्ट्रीय जनता दल से जुड़ी थीं. कैमूर में महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष भी रह चुकी हैं. क्यों आरजेडी से हैं नाराज? कहा जाता है कि राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की करीबी रही हैं. संगीता कुमारी को मोहनिया से टिकट दिलाने में उनके बेटे सुधाकर सिंह की बड़ा योगदान है. कहा जाता है कि सुधाकर सिंह ने ही संगीता कुमारी को राजनीति में लाए थे. आपको बता दें कि इस साल जब नीतीश कुमार ने पाला बदल कर एडीए में आए थे तो तेजस्वी यादव के आवास पर संगीता कुमारी भी मौजूद थी. लेकिन, बहुमत के दिन विधानसभा आते ही एनडीए खेमे में आकर बैठ गईं थीं. संगीता कुमारी के गले में कमल का पट्टा लगा ली, जिसका बाद में काफी बवाल मचा था. Tags: Bihar News, Bihar politics, Tejashwi YadavFIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 16:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed