मुफासा कुंग फू पांडा जैसी एनिमेशन फिल्‍में बनाने वाले 2000 कर्मचारी बेरोजगार!

Technicolor India Layoff : दुनिया की सबसे बड़ी एनिमेशन कंपनियों में शुमार टेक्‍नीकलर इंडिया के करीब 2 हजार कर्मचारी रातोंरात बेरोजगार होने के करीब आ गए हैं. इन्‍हें ऑफिस से वापस भेज दिया गया और काम करने से मना कर दिया गया है. फरवरी महीने का वेतन भी अभी तक नहीं मिला है.

मुफासा कुंग फू पांडा जैसी एनिमेशन फिल्‍में बनाने वाले 2000 कर्मचारी बेरोजगार!