सीट बेल्ट न बांधने के कारण कार के भीतर सायरस मिस्त्री कैसे हुए होंगे इंजर्ड देखें ये खास Video

Cyrus Mistry Death, Road accident: वीडियो में यह दिखाने की कोशिश की जा रही है कि जब कोई कार में पीछे की सीट में बैठता है और वह सीट बेल्ट नहीं पहनता तो ऐसी स्थिति में अगर कार की कहीं टक्कर होती है तो फिर यात्रियों के साथ क्या होता है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि साइरस मिस्त्री कार की पीछे की सीट में बैठे थे और सिमुलेशन से समझ सकते हैं कि टकराव के दौरान उनके साथ क्या हुआ होगा.

सीट बेल्ट न बांधने के कारण कार के भीतर सायरस मिस्त्री कैसे हुए होंगे इंजर्ड देखें ये खास Video
नई दिल्ली: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) का रविवार को मुंबई के पास पालघर में एक सड़क हादसे (Road Accident) में निधन हो गया. पुलिस द्वारा इस घटना की जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि टिवाइडर से टकराने से पहले उनकी मर्सिडीज कार काफी तेज रफ्तार में थी. इतना ही रिपोर्ट में एक हैरान करने वाला भी खुलासा हुआ है. जांच में सामने आया है कि साइरस मिस्त्री और उनके सहयात्री जो की पीछे बैठे हुए थे दोनों ने ही सील बेल्ट नहीं लगाई हुई थी. पुलिस की जांच रिपोर्ट में बताया गया कि एक्सीडेंट से पहले उनकी कार की रफ्तार काफी तेज थी. पालघर में चरोटी चेक पोस्ट को पार करने के बाद उनकी कार मात्र 9 मिनट में 20 किमी की दूरी तय कर ली थी. सीसीटीवी फुटेज में उनकी कार चौकी के पास करीब 2.21 मिनट पर देखी गई और कार एक्सीडेंट की यह घटना 2.30 बजे सूर्या नदी के पुल पर हुई. अगर साइरस मिस्त्री और उनके साथी ने सीट बेल्ट पहनी होती तो शायद आज वे हमारे बीच में होते. सोशल मीडिया में कार सीट बेल्ट की उपयोगिता को लेकर एक वीडियो भी शेयर किया गया है. Almost all I know don’t fasten seat belt while sitting in the car’s rear. #CyrusMistry was sitting in the rear seat minus the seat belt during collision. This simulation shows what happens to an unbelted rear seat passenger in case of a collision. Please #WearSeatBelt ALWAYS! pic.twitter.com/HjS9weMOT0 — Rajesh Kalra (@rajeshkalra) September 5, 2022 वीडियो में यह दिखाने की कोशिश की जा रही है कि जब कोई कार की पीछे की सीट में बैठता है और वह सीट बेल्ट नहीं पहनता तो ऐसी स्थिति में अगर कार की कहीं टक्कर होती है तो फिर यात्रियों के साथ क्या होता है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि साइरस मिस्त्री कार की पीछे की सीट में बैठे थे और सिमुलेशन से समझ सकते हैं कि टकराव के दौरान उनके साथ क्या हुआ होगा. साथ ही इसमें लोगों से सीट बेल्ट का उपयोग करने की अपील की गई है. मर्सिडीज के फीचर्स पर उठने लगे सवाल मर्सिडीज कार प्रीमियम कार में गिनी जाती है. यह इतनी महंगी आती हैं कि हर कोई इसे नहीं खरीद सकता. प्रीमियम कार अपने दाम के साथ साथ सेफ्टी फीचर्स के लिए भी जानी जाती हैं, लेकिन जब से साइरस मिस्त्री की कार एक्सीडेंट में मौत हुई तब से मर्सिडीज के सेफ्टी फीचर्स पर सवाल उठने लगे हैं. इस वजह नहीं खुले थे पीछे के एयरबैग साइरस मिस्त्री जिस कार से चल रहे थे उसका मॉडल नंबर है GLC220d यह एक बेहदी मंहगी कार है. इस कार में 6 एयरबैग और नी बैग आते हैं. कार की टक्कर सामने से हुई थी बावजूद इसके आगे वाले दोनों लोगों की जान बच गई क्योंकि उन्होंने सीट बेल्ट पहनी हुई थी जिसकी वजह से टक्कर के साथ ही एयरबैग खुल गए, लेकिन पीछे की सीट पर बैठे हुए साइरस मिस्त्री और उनके साथी ने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी जिसकी वजह से उनके एयरबैग नहीं खुले और उनकी मौत हो गई. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Cyrus, Road accident, TataFIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 16:29 IST