Nainital: नैनीताल के इस इलाके के लोग कोहरे में रहने को मजबूर मुश्किल भरा रहता है बारिश का मौसम

Nainital News: नैनीताल के ताकुला क्षेत्र के लोगों के लिए जुलाई से लेकर अक्टूबर तक का महीना काफी दिक्कतों भरा रहता है. दरअसल इस दौरान यहां कोहरा रहता है. कोहरे की वजह से यह लोग कई बीमारियों से भी जूझते हैं.

Nainital: नैनीताल के इस इलाके के लोग कोहरे में रहने को मजबूर मुश्किल भरा रहता है बारिश का मौसम
हिमांशू जोशी नैनीताल. उत्‍तराखंड के नैनीताल मुख्यालय से महज 5 किमी की दूरी पर स्थित ताकुला में बरसात भर कोहरा रहता है. इस वजह से यहां रहने वाले लोगों के लिए बरसात का मौसम काफी दिक्कतों भरा रहता है. यही नहीं, कोहरे की वजह से यह लोग कई बीमारियों से भी जूझते हैं. ताकुला क्षेत्र में कोहरा होने की वजह है इस क्षेत्र का घाटी के नजदीक होना. इस जगह ज्यादा कोहरा होने से यहां की विजिबिलिटी पर भी फर्क पड़ता है. अक्सर ज्यादा घना कोहरा होने से सड़क पर दुर्घटना होने की आशंका भी बनी रहती हैं. वहीं, स्थानीय निवासी भास्कर भट्ट ने न्यूज़ 18 लोकल से बात करते हुए बताया जुलाई से लेकर अक्टूबर तक का महीना काफी दिक्कतों भरा रहता है. बरसात के मौसम में यहां धूप देखने को मिलती ही नहीं है. पूरे बरसात भर यहां कोहरे में ही दिन बिताने पड़ते हैं. कपड़े सुखाने में काफी दिक्कत होती है. अगर वहीं नमी वाले कपड़े पहन ले तो स्किन में फंगल और बैक्टीरियल इनफेक्शन की शिकायत होती है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कई लोग जो उम्र दराज हैं उन्हें सांस लेने की शिकायत भी हो जाती है. इसके अलावा बरसात के दौरान घरों में सीलन लगना भी आम है. कपड़े, बैग व अन्य चीजों में फफूंदी लग जाती है. बीडी पांडे जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉक्टर एमएस दुग्ताल ने न्यूज़ 18 लोकल से बात करते हुए बताया कि कोहरे वाले इलाकों में नमी की समस्या रहती है. ऐसे में अस्थमेटिक प्रॉब्लम ज्यादा देखने को मिलती है. इसके अलावा फंगस, बीपी के शिकायत, या फिर हार्ट से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं. इन सब से बचने के लिए कोहरे के संपर्क में कम से कम आए. मास्क का इस्तेमाल करें और ज्यादा घर से बाहर ना निकलें. किसी तरह कपड़े को गर्म करके ही पहनें और जितना हो सके गरम पानी का ही सेवन करें. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Foggy weather, Nainital newsFIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 17:51 IST