मोदी मंत्र लेकर दिसानायके से मिलने जा रहे जयशंकर क्या है पूरा प्लान
मोदी मंत्र लेकर दिसानायके से मिलने जा रहे जयशंकर क्या है पूरा प्लान
श्रीलंका हमेशा से ही भारत का एक अहम मित्र देश रहा है. हालांकि अब मार्कसवादी विचारधारा वाली सरकार बनने से भारत की चिंताएं भी बढ़ी हुई हैं. इसी बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर इस सप्ताह श्रीलंका का दौरा करने जा रहे हैं.
हाइलाइट्स श्रीलंका में नई मार्कसवादी सरकार का गठन हुआ है. जयशंकर सरकार गठन के बाद श्रीलंका दौरे पर जा रहे हैं. भारत के लिए हिन्द महासागर में श्रीलंका एक अहम पार्टनर है.
नई दिल्ली. भारतीय विदेश नीति के चाणक्य एस जयशंकर रूस, यूक्रेन और अमेरिका के दौरे के बाद अब अपने सबसे करीबी पड़ोसी श्रीलंका के दौरे पर जाने वाले हैं. पिछले सप्ताह ही श्रीलंका के नए राष्ट्रपति के रूप में अनुरा कुमार दिसानायके चुने गए हें. उनके पदभार संभालने के बाद यह किसी भी बड़े भारतीय नेता का श्रीलंका में पहला दौरा है. विदेश मंत्री एस जयशंकर और श्रीलंका की नई सरकार के बीच बैठक इसलिए भी बहुत अहम है क्योंकि हिन्द महासागर में भारत के इस पड़ोसी देश में मार्क्सवादी विचारधारा वाली सरकार आई है.
श्रीलंका की विदेश नीति में संभावित बदलाव को लेकर भारत सरकार में भी काफी चिंताएं बनी हुई हैं. जयशंकर वहां राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे. चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त संतोष झा राष्ट्रपति दिसानायके से मुलाकात करने वाले पहले विदेशी राजनयिक थे. अब उम्मीद है कि एस जयशंकर 4 अक्टूबर को श्रीलंका जाएंगे और बीते 12 महीनों में दिसानायके से अपने संपर्क को और मजबूत करने का प्रयास करेंगे. साल की शुरुआत में वो दिल्ली में दिसानायके से मिले थे.
अपनी यात्रा के दौरान तब दिसानायके ने विदेश मंत्री के साथ-साथ एनएसए अजीत डोभाल से भी मुलाकात की थी. यह जगजाहिर है कि दिसानायके भारत की श्रीलंका में पहली पसंद नहीं हैं लेकिन भारत सरकार को उम्मीद है कि राष्ट्रपति पद के दूसरे सप्ताह में जयशंकर की यात्रा से दोनों देशों के बीच वैसे संबंध नहीं रहेंगे जैसे मालदीव के नए राष्ट्रपति और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के साथ हैं. मालदीव में मोहम्मद मुइजू सरकार आते ही उन्होंने भारत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. इसी तर्ज पर शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद अब बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के चीफ मोहम्मद यूनुस भी भारत से आंखे तरेरे बैठै हैं.
Tags: EAM S Jaishankar, International news, Sri lanka, World newsFIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 10:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed