फिदायीन आतंकी का कबूलनामा पाक सेना के कर्नल ने भारतीय सेना पर हमले के लिए 30 हजार दिए
फिदायीन आतंकी का कबूलनामा पाक सेना के कर्नल ने भारतीय सेना पर हमले के लिए 30 हजार दिए
कश्मीर (Kashmir) के राजौरी में एलओसी (LOC) के पास से पकड़े गए फिदायीन आतंकी तबरक हुसैन ने पूछताछ में बताया है कि उसे पाकिस्तानी सेना के एक कर्नल ने भारतीय सेना पर हमला करने के लिए 30,000 रुपए दिए थे.
हाइलाइट्सभारतीय सेना पर फिदायीन हमला करने आया था आतंकी आतंकी ने किए कई खुलासे, कहा पाक कर्नल ने भेजा था कहा- LOC पर रेकी और हमले के लिए 30,000 रु दिए थे
नई दिल्ली. कश्मीर (Kashmir) के राजौरी में एलओसी (LOC) के पास से पकड़े गए फिदायीन आतंकी तबरक हुसैन ने पूछताछ में बताया है कि उसे पाकिस्तानी सेना के एक कर्नल ने भारतीय सेना (Indian Army) पर हमला करने के लिए 30,000 रुपए दिए थे. उसने बताया कि उसके साथ 6 आतंकी और थे और वे सभी बड़े हमले की साजिश कर रहे थे. लश्कर से जुड़े इस आतंकी ने कहा कि उसने सेना की एक पोस्ट पर हमले की पूरी तैयारी कर ली थी, लेकिन उसके साथियों ने ही उसे धोखा दे दिया और वह पकड़ा गया.
भारतीय सेना के अनुसार फिदायीन आतंकी तबरक हुसैन 21 अगस्त को नौशहरा सेक्टर में घुसपैठ के दौरान पकड़ा गया था. दरअसल सुरक्षाबलों से हुई झड़प में वह घायल हो गया था और राजौरी में सेना के अस्पताल में उसका इलाज हो रहा है. यहां उसने कई बातों का खुलासा किया है. आतंकी ने बताया कि उसे आईएसआई के कर्नल चौधरी युनुस ने एलओसी पर रेकी का काम दिया था और उसके बाद भारतीय सेना की चौकी पर हमला करना था. इस काम के लिए 30 हजार की रकम भी दी थी, लेकिन वह घुसपैठ करते समय ही पकड़ा गया.
भारतीय सेना को देखते ही भागे आतंकी
तबरक हुसैन ने बताया कि एलओसी के पास जैसे ही भारतीय सेना दिखाई दी सारे आतंकी भाग निकले. तबरक ने अपने साथियों को रूकने के लिए कहा और मदद के लिए पुकारा, लेकिन कोई नहीं आया. तबरक ने बताया कि सभी आतंकियों को हथियार दिए गए थे और भारतीय सेना पर हमले के लिए आदेश दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Indian army, Kashmir, LOCFIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 23:00 IST