26/11 जैसी घटना दोबारा हुई तो जयशंकर ने क्यों कहा भारत अब वो देश नहीं रहा
26/11 जैसी घटना दोबारा हुई तो जयशंकर ने क्यों कहा भारत अब वो देश नहीं रहा
S Jaishankar News: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के बाद भारत ने कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि हम बहुत बदल चुके हैं. अगर किसी ने हमला किया, तो उसे उसी के लहजे में जवाब दिया जाएगा.
मुंबई. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि भारत अब वह देश नहीं रहा कि कोई हम पर हमला करेगा और हम कोई जवाब नहीं देंगे. उन्होंने रविवार को कहा कि 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले के बाद भारत की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया था, लेकिन यदि ऐसी घटना दोबारा हुई तो अब ऐसा नहीं होगा. जयशंकर ने यहां संवाददाताओं से कहा, “मुंबई में जो हुआ, वैसा फिर दोबारा नहीं होना चाहिए कि यहां आतंकवादी हमला हुआ और कोई रिएक्शन नहीं हुआ.” उन्होंने कहा, “मुंबई भारत और दुनिया के लिए आतंकवाद-विरोध का प्रतीक है.”
जयशंकर ने कहा कि जब भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) का सदस्य था, तब वह आतंकवाद-निरोधक समिति की अध्यक्षता कर रहा था. उन्होंने कहा, “हमने आतंकवाद-निरोधक समिति की बैठक उसी होटल में की थी, जिस पर आतंकी हमला हुआ था.” जयशंकर ने कहा, “लोग जानते हैं कि भारत आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़ा है. हम आज आतंकवाद से लड़ने में सबसे आगे हैं.
उन्होंने कहा, “जब हम आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की बात करते हैं, तो यह स्पष्ट है कि जब कोई कुछ करता है, तो उसका जवाब दिया जाएगा. यह स्वीकार्य नहीं है कि आप दिन में सौदेबाजी कर रहे हों और रात में आतंक में सने हों और मुझे दिखावा करना पड़े कि सब कुछ ठीक है. अब भारत इसे स्वीकार नहीं करेगा. यही बदलाव है.”
जयशंकर ने कहा, “हम आतंकवाद को उजागर करेंगे और जहां हमें कार्रवाई करनी होगी, हम कार्रवाई भी करेंगे.” जयशंकर ने यह भी कहा कि भारत और चीन जल्द ही लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गश्त फिर से शुरू करेंगे, जिससे अप्रैल 2020 में सीमा गतिरोध शुरू होने से पहले की व्यवस्था बहाल होगी. जयशंकर ने कहा, “हमें उम्मीद है कि डेमचोक और देपसांग जैसे क्षेत्रों में 31 अक्टूबर, 2020 से पहले की गश्त व्यवस्था बहाल हो जाएगी. इसमें कुछ समय लगेगा.”
Tags: 26/11 mumbai attack, S JaishankarFIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 22:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed