तेजस्वी ने नहीं दिया था ओसामा शहाब को भाव फिर अब क्यों होना पड़ा नतमस्तक
आरजेडी से नाराज चल रहे सिवान के पूर्व दिवंगत सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब और उनकी मां हिना शहाब को लालू यादव ने पार्टी में शामिल करा लिया है. क्या अब बिहार में लालू-शहाबुद्दीन की तरह ही तेजस्वी-ओसामा की जोड़ी राज करेगी? पढ़ें ओसामा की ज्वाइनिंग की इनसाइड स्टोरी...
लालू की खिसकते जनाधार साधने की कोशिश
अब शहाबुद्दीन की छवि के तले लालू यादव उनके बेटे ओसामा के जरिए मुस्लिम वोट बैंक में पकड़ मजबूत करना चाह रहे हैं. आरजेडी सूत्रों की मानें तो लालू यादव कई दिनों से शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब के संपर्क में थे. कहा तो ये भी जा रहा है कि लालू यादव ने हिना शहाब को वचन दिया है कि ‘मेरा जैसा रिश्ता शहाबुद्दीन के साथ था, वैसा ही तेजस्वी और ओसामा का भी रिश्ता भविष्य में रहेगा. मैंने तेजस्वी यादव से वचन ले लिया है’. लालू ने तेजस्वी यादव को साफ हिदायत दी है कि परिस्थिति कितनी ही विपरीत क्यों न हो जाए ओसामा का साथ कभी नहीं छोड़ना. इसके बाद ही हिना शहाब बेटे साथ राबड़ी देवी के आवास पर रविवार को पहंची और पार्टी की सदस्यता ग्रणण की.
लालू ने यह वचन दिया हिना शहाब को
लालू यादव जिस अंदाज में ओसामा को निहार रहे थे, उससे साफ झलक रहा था कि ओसामा उनके दिल के कितने करीब है. तेजस्वी यादव का भी बॉडी लैंग्वेज बता रहा था कि वह अपने पिता के भाव का आगे सम्मान करेंगे. तेजस्वी यादव नतमस्तक थे और सदस्यता की पर्ची लेकर लालू को दे रहे थे. लालू के इस अंदाज से साफ झलक रहा ता कि शायद ही अब कभी तेजस्वी यादव और ओसामा में अलगाव होगा. अगर तेजस्वी यादव के मन में किसी तरह का विचार भी आएगा तो लालू यादव और शहाबुद्दीन के बेटे और पत्नी का फोटो देखकर शायद वह अपना इरादा बदल लें.
कुलमिलाकर बिहार की राजनीति में अब लालू-शहाबुद्दीन युग के बाद तेजस्वी-ओसामा युग की शुरुआत हो चुकी है. आए दिन ओसामा भी बयानों से सुर्खियां बटोरेंगे जैसे उनके पिता शहाबुद्दीन बटोरा करते थे. बता दें कि बिहार में जेडीयू और आरजेडी की जब सरकार थी तो नीतीश सरकार की पहल पर ही शहाबुद्दीन सालों बाद जेल से बाहर आए थे. जेल से बाहर आते ही उन्होंने बयान दिया था कि नीतीश कुमार परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं. शहाबुद्दीन के इस बयान की उस समय खूब चर्चा हुई थी. इसके कुछ ही महीने बाद नीतीश कुमार ने लालू का साथ छोड़ दिया.
Tags: Lalu Yadav, Mohammad shahabuddin, Muslim Voters, Tejashwi Yadav