राजस्थान में BJP नेता के घर चला बुलडोजर कहा- आज हमारा घर टूटा है कल
राजस्थान में BJP नेता के घर चला बुलडोजर कहा- आज हमारा घर टूटा है कल
Bikaner News : राजस्थान के बीकानेर में भजनलाल सरकार के बुलडोजर एक्शन की जद में बीजेपी के एक नेता का भी घर आ गया. बीजेपी नेता के घर पर बुलडोजर एक्शन होने के बाद वह अपनी ही सरकार के कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा पर भड़क उठा. पढें क्या है पूरा मामला.
बीकानेर. बीकानेर में भाजपा के एक नेता के घर बुलडोजर चल गया है. उसके बाद यह नेता भड़क गया और उसने अपनी ही भजनलाल सरकार के एक मंत्री पर तोहमत लगा डाली. उसने कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा को कार्रवाई के लिए जिम्मेदार बताते हुए सोशल मीडिया पर उनको टैग करते हुए लिखा- ‘आज हमारा घर टूटा है, कल तुम्हारा गुरूर टूटेगा.’ इस बुलडोजर एक्शन में 80 घर तोड़े गए हैं. बीजेपी नेता की यह पोस्ट सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है.
जानकारी के अनुसार बीकानेर के राजेरा गांव में सड़क चौड़ी करने के लिए रास्ते में आ रहे निर्माण को हटाने के लिए बुधवार को बुलडोजर चलाया गया था. इस कार्रवाई में राजेरा गांव के 80 घर तोड़े गए. इस दौरान भाजपा नेता के घर पर भी बुलडोजर चल गया. यह भाजपा नेता बीजेपी के सोशल मीडिया सेल संभाग संयोजक कोजूराम सारस्वत हैं. अपने घर पर हुई बुलडोजर कार्रवाई से सारस्वत भड़क गए. इस कार्रवाई में बीजेपी नेता के घर की चारदीवारी, एक कमरा और टॉयलेट को तोड़ दिया गया है.
बुलडोजर कार्रवाई में 80 घरों को तोड़ा गया है
उन्होंने इसके लिए सीधे तौर कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा को जिम्मेदार ठहरा दिया है. गोदारा बीकानेर जिले की लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. राजेरा गांव बीकानेर पंचायत समिति के गुंसाईसर से कतरियासर के बीच आता है. सारस्वत का आरोप है कि इस नेशनल हाईवे को राजेरा गांव के अंदर से निकालने के बजाय बाहर से निकाला जाना चाहिए था. 20 फीट की रोड को 40 फीट करने के लिए 80 घरों को तोड़ा गया है. यह उचित नहीं है. उन्होंने घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से भी बात की है.
अर्जुनराम मेघवाल भी बीकानेर से ही सांसद हैं
बुलडोजर कार्रवाई को लेकर अपनी सरकार के खिलाफ भड़कने यह मामला खासा चर्चा में है. विपक्षी पार्टी कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उनकी इस पोस्ट को वायरल कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी बीकानेर से ही सांसद हैं. हालांकि इस मामले को लेकर अभी तक सुमित गोदारा की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. लेकिन यह पोस्ट सोशल मीडिया में छाई हुई है.
Tags: Big news, BJP, Bulldozer Baba, Political newsFIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 11:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed