सोने-हीरे की ज्‍वेलरी का सबसे बड़ा मेला डिजाइन देखकर खुला रह जाएगा मुंह

Delhi Jewellery and gem fair: दिल्‍ली के प्रगति मैदान में सोने और हीरे की ज्‍वेलरी और रत्‍नों का दुनिया का सबसे बड़ा फेयर लगा है. यहां आप डेढ़ लाख से ज्‍यादा ज्‍वेलरी डिजाइनें देख सकते हैं और खरीद सकते हैं.

सोने-हीरे की ज्‍वेलरी का सबसे बड़ा मेला डिजाइन देखकर खुला रह जाएगा मुंह
Delhi Jewellery and Gem fair: अगर आपको भी सोने-हीरे, चांदी के गहनों का शौक है तो ये खबर आपके लिए है. नई दिल्ली के प्रगति मैदान में ज्वेलरी की दुनिया का सबसे बड़ा मेला, ‘दिल्ली ज्वेलरी और जेम फेयर’ लगा हुआ है. अगर अभी तक आप इस फेयर में नहीं पहुंचे हैं तो आ‍ज आपके पास आखिरी मौका है. गहनों की दुनिया के सबसे बड़े फेयर के 12वें संस्करण में इस बार सोने और हीरे के गहनों की ऐसी-ऐसी डिजाइनें मौजूद हैं कि उन्‍हें खरीदे बिना आप नहीं रह पाएंगे. इस भव्‍य आयोजन को लेकर एनजीजेआईसी के चेयरमैन प्रमोद डेरेवाला ने बताया कि यहां 650 से अधिक एक्जीबिटर्स और 700 ब्रांड्स उपलब्‍ध हैं. जहां 1,50,000 से भी ज्यादा अनोखी ज्वेलरी डिजाइनों को प्रदर्शित किया जा रहा है. उन्‍होंने बताया कि यह फेयर सिर्फ दिल्‍लीवालों के लिए नहीं है, बल्कि यहां जो डिजाइनें प्रदर्शित की जा रही हैं वे ज्‍वेलरी रिटेल स्‍टोर्स के माध्‍यम से नवरात्रि, दीवाली और शादी के मौसम में देशभर में ज्‍वेलरी की खरीदारी करने वाले आम लोगों तक भी पहुंचेंगी. ये भी पढ़ें  रसोई में रखा ये छुटकू सा मसाला, दांतों से लेकर पेट की कब्‍ज के लिए रामबाण, डॉ. ने बताया ऐसे करें इस्‍तेमाल वहीं जीजेईपीसी के रीजनल चेयरमैन अशोक सेठ ने कहा कि सोने, चांदी और हीरे के अद्भुत डिजाइन के अलावा इस फेयर में चांदी के आभूषणों की विशेष प्रदर्शनी भी लगाई गई है. इस बार खासतौर पर हस्तनिर्मित आभूषणों को प्रमुखता दी गई है, जो भारतीय कला और संस्कृति की झलक प्रस्तुत करते हैं. इस फेयर में 25,000 से अधिक प्रोफेशनल्स भाग ले रहे हैं, जो फेस्टिवल सीजन की तैयारियों को लेकर जुट गए हैं. जेम्स और ज्वेलरी इंडस्ट्री की विशेषज्ञ निरूपा भट्ट व इंफॉर्मा मार्केट्स के एमडी योगेश मुद्रास ने कहा कि इस फेयर के खास आकर्षणों में से एक ‘रिटेल ज्वेलर्स गिल्ड अवॉर्ड्स’ और ‘शक्ति सेरेमनी’ है, जो महिलाओं की भागीदारी को सम्मानित करता है. ज्वेलरी इंडस्ट्री में महिलाओं के अनूठे योगदान को सराहा जा रहा है जो इस क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही हैं. टीबीजेए के चेयरमैन नवीन कहते हैं कि फेयर की थीम इस बार ‘क्राफ्ट्समैनशिप और इनोवेशन का जश्न’ रखी गई है जहां पारंपरिक कला और आधुनिक तकनीक का अद्वितीय संगम देखने को मिल रहा है. सोने, चांदी और हीरे के अद्भुत डिजाइनों के दीवानों के लिए आज यह आखिरी मौका है. ये भी पढ़ें  काली या पीली, कौन सी किशमिश है सुपरफूड, जहर को निकाल फेंकती है बाहर, पता है किससे बनती हैं? Tags: Delhi news, Gold, Gold hallmarking, Gold price, Jewellery companiesFIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 12:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed