अगस्त में शुरू हो जाएगा दिल्ली का यह फ्लाईओवर खत्म होंगी 3 लालबत्ती
अगस्त में शुरू हो जाएगा दिल्ली का यह फ्लाईओवर खत्म होंगी 3 लालबत्ती
Anand Vihar Flyover : दिल्ली के व्यस्त इलाकों में से एक आनंद विहार के पास लगने वाले जाम से जल्द छुटकारा मिल जाएगा. पीडब्ल्यूडी ने यहां 1.2 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर बनाया है, जो अगस्त में शुरू होने की उम्मीद है. इससे 1.5 लाख लोगों को फायदा होगा.
हाइलाइट्स विवेक विहार और रामप्रस्थ के बीच 1.2 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर बन रहा. 6 लेन का नया फ्लाईओवर अगस्त में शुरू होने की उम्मीद है. सवा किलोमीटर लंबे इस फ्लाईओवर का फायदा 1.5 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा.
नई दिल्ली. दिल्ली के लोगों को जल्द जाम से छुटकारा मिलने वाला है. 6 लेन का नया फ्लाईओवर अगस्त में शुरू होने की उम्मीद है. करीब सवा किलोमीटर लंबे इस फ्लाईओवर का फायदा 1.5 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा, जिन्हें जाम से मुक्ति मिल जाएगी. इसके अलावा 3 लाल बत्ती भी फ्री हो जाएगी और लोग बिना रुके पूर्वी दिल्ली का सबसे जाम वाला इलाका पार कर जाएंगे. इस फ्लाईओवर का फायदा गाजियाबाद, नोएडा, शाहदरा और दिलशाद गार्डन से दिल्ली जाने वालों को मिलेगा.
विवेका विहार और रामप्रस्थ के बीच 1.2 किलोमीटर लंबा आनंद विहार फ्लाईओवर का इंतजार लंबे समय से है. अब इसके अगस्त में शुरू होने की उम्मीद है. फ्लाईओवर का 95 फीसदी काम पूरा हो चुका है और सिर्फ 5 फीसदी फिनिशिंग का काम बचा है. इसके तैयार होने के बाद पूर्वी दिल्ली, पूर्वी-उत्तरी दिल्ली, नई दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली के बीच आवाजाही आसान हो जाएगी. यह फ्लाईओवर दिल्ली के रोड नंबर 56 पर बनाया जा रहा है, जिसकी लागत 372 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें – 2 रुपये वाला शेयर 2000 तक पहुंचा, ये हैं कोरोना काल के असली मल्टीबैगर शेयर, 4 साल में 50 गुना तक किया पैसा
1.5 लाख लोगों को जाम से मुक्ति
आनंद विहार आईएसबीटी और अप्सरा बॉर्डर के बीच बन रहे इस फ्लाईओवर से रोजाना 1.48 लाख वाहनों के गुजरने का अनुमान है. इससे दिलशाद गार्डन और आईएसबीटी के बीच लगने वाले भारी जाम से छुटकारा मिलेगा. इससे ईंधन और समय दोनों की बचत होगी. यह फ्लाईओवर लंबे समय से निर्माणाधीन था.
4 रूट होंगे सिग्नल फ्री
यह फ्लाईओवर कई मायने में खास है. इसके तैयार होने के बाद 3 रेड लाइट भी खत्म हो जाएंगी. रामप्रस्थ, सूर्यनगर और श्रेष्ठ विहार में पड़ने वाली लाल बत्ती से लोगों को छुटकारा मिल जाएगा. इसके अलावा सीमापुरी और आनंद विहार के बीच का रास्ता भी सिग्नल फ्री हो जाएगा. इस रूट पर वाहन चालक बिना रुके ही सफर तय कर सकेंगे.
3 बार बदली डेडलाइन
इस फ्लाईओवर को बनाना पीडब्ल्यूडी के लिए आसान नहीं था. फ्लाईओवर को पूरा करने की डेडलाइन 3 बार बदलनी पड़ी. अधिकारियों का कहना है कि पहले इसकी डेडलाइन दिसंबर, 2023 थी जिसे बदलकर अप्रैल 2024 कर दिया गया था. अब इसे एक बार फिर बदलकर अगस्त, 2024 किया गया है और अनुमान है कि इस बार यह फ्लाईओवर शुरू हो जाएगा.
Tags: Anand Vihar, Business news, Traffic JamFIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 11:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed