हमारे ऊपर पत्थर और पेट्रोल बम फेंके गए BSF के अधिकारी ने बताई मुर्शिदाबाद हिंसा की हकीकत
हमारे ऊपर पत्थर और पेट्रोल बम फेंके गए BSF के अधिकारी ने बताई मुर्शिदाबाद हिंसा की हकीकत
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज इलाके में हालात गंभीर बने हुए हैं. बीएसएफ में साउथ बंगाल फ्रंटियर के डीआईजी पीआरओ नीलोत्पल कुमार पांडे ने बताया कि बीएसएफ की टीमों पर पेट्रोल बम और पत्थरों से हमला किया गया. उन्होंने कहा, ये वही लोग हैं जो लगातार इलाके में तनाव फैला रहे हैं. हमारी पार्टी पर बम और पत्थर ऐसे बरसाए गए जैसे युद्ध छिड़ गया हो. हालांकि, डीआईजी ने बताया कि हालात अब थोड़ा सुधरे हैं और कोई भी जवान गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, इतनी भारी पत्थरबाज़ी में छोटे-मोटे जख्म होना लाज़मी है.