मुझे नहीं पता था कि वह गुफा में रह रही रशियन महिला पर पार्टनर ने खोला राज

Russian Women Partner: एक रशियन महिला, जो 8 सालों से कर्नाटक की जंगलों में अपनी दो बेटियों के साथ रह रही थी. पुलिस ने उनको रेस्क्यू करके फॉरेन डिंटेंशन सेंटर में रखा गया है. वहीं, उस महिला से मिलने उनके इजरायली पार्टनर कर्नाटक के डिटेंशन सेंटर पहुंचे हैं. उनका कहना है कि उनको नहीं पता था कि वे इतनी बदतर हालत में रह रही थीं.

मुझे नहीं पता था कि वह गुफा में रह रही रशियन महिला पर पार्टनर ने खोला राज