36000 करोड़ की डील डन अब बेबी S-400 मचाएगा कोहराम ऑपरेशन सिंदूर की कमी दूर!
Baby S 400 QRSAM missile system: भारत ने ₹36000 करोड़ की डील के तहत QRSAM सिस्टम की खरीद को मंजूरी दी है. इसको बेबी S-400 डिफेंस सिस्टम कहा जाता है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मिली सीख के बाद बेबी S-400 के तीन रेजिमेंट तैयार होंगे. QRSAM मुख्य रूप से ड्रोन और अन्य हवाई खतरों को नष्ट करेगा.
