मोर मुकुट धारी को 56 भोग में गलती से भी न चढ़ाएं 3 चीजें ये भूल पड़ेगी भारी
मोर मुकुट धारी को 56 भोग में गलती से भी न चढ़ाएं 3 चीजें ये भूल पड़ेगी भारी
What to avoid while making bhog on Janmashtami: आज 26 अगस्त को धूमधाम से कृष्ण भगवान का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. इस शुभ अवसर पर लड्डू गोपाल के लिए तरह-तरह के पकवान और भोग का प्रसाद तैयार किया जाता है. हालांकि, कुछ लोग गलती से भोग में कुछ ऐसी चीजें अर्पित कर देते हैं, जिससे कृष्ण भगवान नाराज हो सकते हैं. ऐसे में जानें कौन सी गलतियों को करने से बचना चाहिए.
हिंदू धर्म में जन्माष्टमी का पर्व बेहद खास और विशेष होता है. कृष्ण भक्त इस दिन पूजा-पाठ करते हैं और व्रत रखते हैं. आज 26 अगस्त को पूरे देश में बाल गोपाल का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ सेलिब्रेट किया जा रहा है. सभी कृष्ण मंदिरों को इस दिन भव्य तरीके से सजाया गया है, जो देखने में बेहद ही खूबसूरत लगते हैं. लोग अपने घरों में भी पूजा-पाठ करते हैं और कान्हा को 56 तरह के भोग (Lord krishna 56 Bhog) चढ़ाते हैं. श्री कृष्ण को माखन मिश्री सबसे प्रिय है, इसलिए जन्माष्टमी पर उन्हें माखन और मिश्री का भोग अवश्य चढ़ाएं. मान्यता है कि इससे घर में खुशिया आती हैं. रिश्तों में मिठास घुलती है. साथ ही पंचामृत, खीर, पेड़े, लड्डू, दही, दूध, पंजीरी, मालपूआ आदि भी आप प्रसाद के रूप में चढ़ा सकते हैं.
हालांकि, यहां ये भी जानना जरूरी है कि लड्डू गोपाल को पूजा के दौरान कौन-कौन सी चीजें नहीं चढ़ानी चाहिए. कुछ चीजें ऐसी हैं, जिन्हें चढ़ाने से कान्हा नाराज हो सकते हैं. जानते हैं जन्माष्टमी में पूजा के दौरान किन चीजों को भोग के रूप में चढ़ाने से बचना चाहिए.
बोल गोपाल को भोग में न चढ़ाएं ये चीजें
-जन्माष्टमी के पवान मौके पर आप भूलकर भी अपने घर में तामसिक भोजन न बनाएं. चावल भी न बनाएं. हां, आप भोग के लिए खीर जरूर बना सकते हैं. मान्यता है कि तामसिक भोजन बनाने से भगवान कृष्ण नाराज हो सकते हैं.
– कुछ लोग जानकारी के अभाव में नमकीन चीजें भी चढ़ा देते हैं. मीठी चीजों में बिस्कुट, कुकीज के साथ ही लहसुन, प्याज से बनी चीजें भी भोग में शामिल न करें. बेहतर है कि इस दिन प्याज, लहसुन अपने भोजन में इस्तेमाल न करें.
– भोग में सात्विक चीजों का ही उपयोग करें. पूजा-पाठ जैसे धार्मिक अनुष्ठानों में तामसिक चीजों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. ये वर्जित माने गए हैं.
-कुछ लोग प्रसाद बनाते समय वह कैसा बना है, ये जानने के लिए थोड़ा सा चख लेते हैं. ऐसा करने से बचें वरना प्रसाद को जूठा माना जाएगा. भोग हमेशा पहले देवता को ही चढ़ाया जाना चाहिए, ऐसे में बिना अर्पित किए स्वाद चखने की गलती न करें.
– भोग में कभी भी पुरानी चीजें न चढ़ाएं. आज कृष्ण जन्माष्टमी है तो आप मार्केट से आज पूजा की समाग्री खरीद कर लाएं और भोग बनाकर तैयार करें. बासी चीजों से भोग बनाकर भगवान को अर्पित करना अनुचित माना गया है. इससे किसी भी व्रत-त्योहार की पवित्रता भंग हो जाती है. आपके द्वारा की गई पूजा का फल आपको कभी नहीं मिलेगा.
– आप अपने घर में कृष्णजन्माष्टमी पर जो भी भोग तैयार करने वाले हैं, साफ-सफाई, शुद्धता का खास ध्यान रखें. पूजा का प्रसाद तैयार करने से पहले स्नान जरूर करें.
कृष्ण जन्माष्टमी पर पंचामृत के साथ, जरूर लगाएं इन 2 सफेद चीजों का भोग, जानें क्या है ये विशेष ‘निशिता पूजा’
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
Tags: Dharma Aastha, Lifestyle, Lord krishna, Sri Krishna JanmashtamiFIRST PUBLISHED : August 26, 2024, 13:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed