कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी यात्रा के दौरान केरल में समाज के विभिन्न वर्गों से मिलेंगे

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की कड़ी में राहुल गाँधी अपनी यात्रा 11 सितंबर को केरल शुरू करेंगे. गांधी अपने समर्थको के साथ कुल 300 किमी की दुरी तय करेंगे. रोजाना दो पालियों में 50 किमी की दूरी तय जाएगी, जिसमे वे प्रमुख नेता,व्यक्तित्व, लेखक किसान, युवा, और हासिये पर पड़े लोगों से मिलेंगे. कांग्रेस की इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष समूहों को एकजुट करना है ताकि केंद्र में सत्तारूढ़ सरकार को 2024 में दोबारा सत्ता में आने से रोका जा सके.

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी यात्रा के दौरान केरल में समाज के विभिन्न वर्गों से मिलेंगे
हाइलाइट्सराहुल गांधी 11 सितंबर केरल में शुरू करेंगे 'भारत जोड़ो यात्रा'राहुल गांधी यात्रा में कुल 300 किमी की दूरी तय करेंगेभारत जोड़ो यात्रा कश्मीर से कन्याकुमारी तक कुल 3750 किमी की दूरी 150 दिनों में पूरी करेगी तिरुवनंतपुरम. कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान केरल में समाज के विभिन्न वर्गों से मिलेंगे, जिनमें युवा, किसान समूह, मछुआरे, गरीब और हाशिए के लोग शामिल हैं. केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी प्रमुख और यात्रा के राज्य समन्वयक कोडिकुन्निल सुरेश ने बृहस्पतिवार को बताया कि यात्रा केरल के सात जिलों में 19 दिनों में 450 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. कांग्रेस सांसद ने कहा कि यात्रा 11 सितंबर को दक्षिणी राज्य में पहुंचेगी और हर दिन राहुल गांधी और करीब 300 समर्थकों का उनका दल दो पालियों में 25 किलोमीटर पैदल चलेगा. पहली पाली सुबह सात बजे से 10 बजे तक होगी और दूसरी शाम चार बजे से शाम सात बजे तक होगी.  सुरेश ने बताया, “ बीच की अवधि का उपयोग प्रमुख व्यक्तियों, लेखकों और विद्वानों, युवाओं, किसान समूहों, मछुआरा समूहों के साथ-साथ समाज के गरीब और हाशिए पर पड़े लोगों से मिलने के लिए किया जाएगा. उन्होंने कहा, “ इन संवादों के जरिए लोगों की शिकायतों और सुझावों को सुना जाएगा और उन्हें केंद्र के साथ-साथ गैर-कांग्रेस शासित राज्यों की कथित विनाशकारी नीतियों से भी अवगत कराया जाएगा.” उन्होंने यह भी कहा कि यात्रा के राष्ट्रीय स्तर के समन्वयक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के साथ पार्टी महासचिव जयराम रमेश 30 अगस्त को अभियान के सिलसिले में राज्य पहुंचेंगे और वे जो भी अतिरिक्त निर्देश देंगे, उन्हें व्यवस्थाओं में शामिल किया जाएगा. सुरेश ने बताया कि इस साल मई में राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर में यात्रा निकालने का फैसला किया गया था जो तमिलनाडु में कन्याकुमारी से जम्मू कश्मीर तक 3750 किलोमीटर की दूरी 150 दिनों में पूरी करेगी. 12 राज्यों और राष्ट्रीय राजधानी से होकर गुजरने वाली यात्रा का उद्देश्य केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार और देश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एजेंडे का कड़ा विरोध करना है. उन्होंने यह भी कहा कि इसका उद्देश्य सभी लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष समूहों को एकजुट करना है ताकि केंद्र में सत्तारूढ़ सरकार को 2024 में दोबारा सत्ता में आने से रोका जा सके. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bharat Jodo Yatra, Rahul GandiFIRST PUBLISHED : August 25, 2022, 18:44 IST