पशुओं में लम्‍पी स्किन अफ्रीकन स्‍वाइन फीवर का संक्रमण 29 वेटरिनरी इंस्‍पेक्‍टर की नियुक्ति

राज्‍य में लंपी स्किन, अफ्रीकन स्‍वाइन फीवर जैसी बीमारियों के बढ़ते प्रकोप के दौरान 418 वेटरिनरी अफसरों की भर्ती सम्बन्धी प्रक्रिया जारी है. पिछले दिनों इन उम्मीदवारों की परीक्षा ली गई है और जल्द ही यह भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. कैबिनेट मंत्री ने बताया कि विभाग में और वेटरिनरी इंस्पेक्टरों और स्टाफ की भर्ती के लिए जल्द विज्ञापन जारी किया जा रहा है.

पशुओं में लम्‍पी स्किन अफ्रीकन स्‍वाइन फीवर का संक्रमण 29 वेटरिनरी इंस्‍पेक्‍टर की नियुक्ति
चंडीगढ़. देश में राजस्‍थान, गुजरात, हरियाणा के साथ ही पंजाब के पशु भी लंपी स्किन डिजीज और अफ्रीकन स्‍वाइन फीवर से पीड़‍ित हैं. पशुओं को तेजी से संक्रमित कर रही इस बीमारी को लेकर पंजाब सरकार ने वेटरिनरी इंस्‍पेक्‍टरों की नियुक्ति की है. पंजाब के पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने आज 29 वेटरनरी इंस्पेक्टरों को नियुक्ति पत्र सौंपे हैं. नियुक्ति पत्र देते हुए पशु पालन मंत्री ने बताया कि विभाग में भर्ती किए जा रहे 148 वैटरनरी इंस्पेक्टरों में से जिन उम्मीदवारों की वैरीफिकेशन पूरी हो चुकी है, उनको आज नियुक्ति पत्र दिए गए हैं और वैरीफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बाकी बचे 119 अन्य उम्मीदवारों को आने वाले दिनों के दौरान नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि राज्‍य में लंपी स्किन, अफ्रीकन स्‍वाइन फीवर जैसी बीमारियों के बढ़ते प्रकोप के दौरान 418 वेटरिनरी अफसरों की भर्ती सम्बन्धी प्रक्रिया जारी है. पिछले दिनों इन उम्मीदवारों की परीक्षा ली गई है और जल्द ही यह भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. कैबिनेट मंत्री ने बताया कि विभाग में और वेटरिनरी इंस्पेक्टरों और स्टाफ की भर्ती के लिए जल्द विज्ञापन जारी किया जा रहा है. उन्होंने पंजाब के नौजवानों को आह्वान किया कि वह अपनी योग्यता के अनुसार प्रतियोगिता की परीक्षाओं के लिए तैयारी जारी रखें. उन्होंने उम्मीद जताई कि अब जब किसान और पशु पालक, अपने पशुओं में लम्पी स्किन और अफ्रीकन स्वाइन फीवर जैसी बीमारियों के कारण मुसीबत में हैं तो पशु पालन विभाग इस नई भर्ती से और अधिक मजबूत होकर इन बीमारियों का मुकाबला करेगा और पशु पालकों को राहत दिलाएगा. पशु पालन विभाग के प्रमुख सचिव विकास प्रताप ने नव-नियुक्त वैटरनरी इंस्पेक्टरों को बधाई देते हुए कहा कि वह लगन से काम करने का प्रण लें, जिससे विभाग दिन-दोगुनी रात-चौगुनी तरक्की कर सके और किसान और पशु पालक विभाग की सेवाओं का लाभ ले सकें. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Lumpy Skin Disease, Punjab newsFIRST PUBLISHED : August 25, 2022, 18:38 IST