मोदी सरकार में ये हैं सबसे अमीर मंत्री 36 साल की उम्र में ही बन गए धनकुबेर

मोदी सरकार 3.0 में कई नए और युवा सांसदों को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. खास तौर पर अगर सहयोगी दलों की बात की जाए तो तेलुगु देशम पार्टी के कोटे से 36 साल के राममोहन नायडू को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने ने सबका ध्यान खींचा. वह नरेंद्र मोदी कैबिनेट में सबसे अमीर मंत्री हैं.

मोदी सरकार में ये हैं सबसे अमीर मंत्री 36 साल की उम्र में ही बन गए धनकुबेर
नई दिल्ली. मोदी सरकार 3.0 में कई नए और युवा सांसदों को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. खास तौर पर अगर सहयोगी दलों की बात की जाए तो तेलुगु देशम पार्टी के कोटे से 36 साल के राममोहन नायडू को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने ने सबका ध्यान खींचा. वह नरेंद्र मोदी कैबिनेट में सबसे अमीर मंत्री है. राममोहन नायडू आंध्र प्रदेश की श्रीकाकुलम से लोकसभा सांसद हैं. वह तेलुगू देशम पार्टी के महासचिव होने के साथ-साथ टीडीपी के वरिष्ठ नेता रहे येरेन नायडू के बेटे हैं. तेलुगु देशम पार्टी से ही चंद्रशेखर पेम्मासानी को राज्य मंत्री बनाया गया है. वह गुंटूर सीट से लोकसभा चुनाव जीते हैं. चंद्रशेखर का यह पहला चुनाव है. उन्होंने अमेरिका से पढ़ाई की है. उनकी कुल संपत्ति 5,700 करोड़ रुपए से ज्यादा है, जो उन्हें मोदी सरकार का सबसे सबसे अमीर बना देता है. रक्षा खडसे सबसे युवा तो मांझी सबसे बुजुर्ग मंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में 37 साल की रक्षा निखिल खडसे सबसे कम उम्र, जबकि 79 साल के जीतन राम मांझी सबसे बुजुर्ग मंत्री बने हैं. महाराष्ट्र से सांसद खडसे ने पीएम मोदी की नई मंत्रिपरिषद में राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली. उन्होंने महाराष्ट्र की रावेर लोकसभा सीट से जीत हासिल की है. वहीं 79 साल के मांझी ने मोदी सरकार के तीसरे कार्याकाल में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. मांझी बिहार के 23वें मुख्यमंत्री रह चुके हैं और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संस्थापक अध्यक्ष हैं. इससे पहले, वह नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने 2024 के आम चुनावों में गया सीट से जीत हासिल की है. अन्य युवा मंत्रियों में चिराग पासवान और जयंत चौधरी शामिल हैं. एनडीए के अन्य महत्वपूर्ण घटक दल, लोक जनशक्ति रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान भी मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री बने हैं. सहयोगी दल जनता दल सेक्युलर के एचडी कुमार स्वामी को नरेंद्र मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. वह कर्नाटक के मांड्या से सांसद हैं. कुमार स्वामी दो बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उनके पिता एचडी देवगौड़ा देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. यूपी से जयंत चौधरी और अनुप्रिया को राज्य मंत्री का जिम्मा इनके अलावा एक अन्य सहयोगी दल आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी को भी केंद्र सरकार में मंत्री बनाया गया है. वह स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री बने हैं. सहयोगी दल के कोटे से शिवसेना के प्रताप जाधव और आरपीआई के रामदास आठवले राज्य मंत्री बनाए गए हैं. अपना दल सोनोवाल की अनुप्रिया पटेल भी राज्य मंत्री बनी है. वह मिर्जापुर से सांसद हैं. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी को भी केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. मांझी, बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और फिलहाल अपनी पार्टी के इकलौते सांसद हैं. उन्होंने बिहार की गया लोकसभा सीट से चुनाव जीता है. वह पहली बार केंद्रीय मंत्री बने हैं. मांझी के उपरांत जनता दल यूनाइटेड के कोटे से राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह ने केंद्रीय मंत्री की शपथ ली है. मुंगेर से लोकसभा चुनाव जीते लल्लन सिंह, नीतीश कुमार के करीबी नेताओं में हैं. वह जदयू के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. (IANS और भाषा इनपुट के साथ) Tags: Modi cabinet, Modi government, Narendra modiFIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 08:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed