7 दिन 88 घंटे घोष के सीने में कौन से राज दफन हैं आज CBI करेगी पॉलीग्राफी
7 दिन 88 घंटे घोष के सीने में कौन से राज दफन हैं आज CBI करेगी पॉलीग्राफी
RG Kar Medical College: आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल संदीप घोष के सीने में वे कौन से राज दफन हैं जो सीधे पूछताछ में बाहर नहीं आ रहे हैं. सीबीआई संदीप घोष का पॉलीग्राफ टेस्ट करने जा रही है और इसी के साथ संजय रॉय के इस टेस्ट को लेकर भी....
कोलकाता/नई दिल्ली: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर की जांच में जितनी तेजी से जांच हो रही है, उतना ही अधिक वक्त लग रहा है सच से पर्दा हटने में. आरजी कर कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर सीबीआई की सबसे पैनी नजर है और उसे अपने शिकंजे में लेने के बाद से अब तक सीबीआई उससे 7 दिनों में 88 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ कर चुकी है. गुरुवार को भी सीबीआई ने 10 घंटों से ज्यादा पूछताछ की है. सीबीआई को गुरुवार को ही संदीप घोष और पीड़ित के बाकी चार 4 साथी डॉक्टरों के पॉलीग्राफ टेस्ट की भी परमिशन मिल गई है.
क्या होता है पॉलीग्राफी टेस्ट और क्यों करना चाहती है सीबीई यह..
संदीप घोष के सीने में कौन से राज दफन हैं, यह पता लगाने के लिए इस मामले में और ज्यादा वक्त न लगाते हुए सीबीआई अब संदीप घोष का पॉलीग्राफी टेस्ट करेगी. बता दें कि पॉलीग्राफ टेस्ट को आम तौर पर झूठ डिटेक्टर टेस्ट भी कह दिया जाता है. सवालों का जवाब देते समय व्यक्ति की शारीरिक प्रतिक्रियाओं को मापकर झूठ को डिटेक्ट किया जाता है. सीबीआई या पुलिस पॉलीग्राफ यह तय करने के लिए करती है कि किसी व्यक्ति ने कोई अपराध किया है या नहीं.
संजय रॉय के पॉलीग्राफी टेस्ट की परमिशन पर आज शाम तक फैसला…
हमारे सहयोगी चैनल न्यूज18 इंडिया के मुताबिक, आज सिलाहलदा कोर्ट शाम 5.30 बजे से पहले सजंय रॉय के पॉलीग्राफ टेस्ट पर फैसला देना है. सुप्रीम कोर्ट ने संजय रॉय के पॉलीग्राफ टेस्ट की सीबीआई की याचिका पर कोलकाता कोर्ट को आज शाम तक फैसला देने के लिए कहा है. सजंय रॉय की पुलिस कस्टडी आज खत्म हो रही है. आज फिर संजय रॉय की पेशी होगी हालांकि सुरक्षा कारणों से यह तय नही है कि सजंय राय को कोर्ट में फिजिकली पेश किया जाएगा या वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए.
कसाब को फांसी तक पहुंचाने वाले वकील अब बदलापुर की बेटियों को दिलाएंगे इंसाफ
ये आठ लोग और जिनसे हो रही है पूछताछ..
ट्रेनी डॉक्टर के साथ डिनर करने वाले 4 डॉक्टरों से भी पूछताछ की जा रही है और सीबीआई इन चारों डॉक्टरों से गोपनीय बयान ले चुकी है. ट्रेनी डॉक्टर के 4 दोस्त उनके बेहद करीब थे, इसलिए सीबीआई यह समझना चाहती है कि पिछले दिनों क्या कोई उन्हें परेशान कर रहा था.
Tags: CBI investigation, Doctor murder, Kolkata NewsFIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 10:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed