तेंदुए की दहाड़ सुनकर सहम गये बीहड़ के किसान ग्रामीणों में बनी है दहशत

Leopard in Etawah: इटावा के बीहड़ क्षेत्र में किसानों द्वारा खेतों की सुरक्षा में लगाए गए तार और जाल में एक तेंदुआ फंस गया. तेंदुआ फंसने के बाद निकलने के लिए तेजी से दहाड़ने लगा. हालांकि जाल और तार तोड़कर तेंदुआ निकल गया. इसके बाद भी ग्रामीणों में दहशत है.

तेंदुए की दहाड़ सुनकर सहम गये बीहड़ के किसान ग्रामीणों में बनी है दहशत
इटावा:  उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के जसवंतनगर क्षेत्र में एक गांव सिरसा है. यह गांव बीहड़ क्षेत्र से सटा हुआ है. ऐसे में यहां खेतों में तेंदुए की दहाड़ सुनकर ग्रामीण दहशत में आ गए. बता दें कि किसानों की ओर से लगाई गई तारबाड़ी में तेंदुआ फंस गया, जिससे ना निकल पाने की वजह से तेंदुए ने जोर से दहाड़ मारना शुरू कर दिया.  किसान तेंदुए की आवाज सुनने के बाद भौचक्के रह गए और उन्होंने स्थानीय पुलिस के माध्यम से वन अधिकारियों को मामले की जानकारी दी. खेती में लगे जाल और तार में फंसा तेंदुआ सिरसा गांव वालो ने बताया कि जंगली जानवरों से फसल के बचाव के लिए खेतों के आसपास जाल और तार लगाए गए हैं. ऐसे में एक तेंदुआ इस जाल और तार के बीच बुरी तरह से फंस गया. जिसके बाद जाल से निकलने के लिए तेजी से दहाड़ मारने लगा. तेंदुए की दहाड़ सुनकर किसान रोहन सिंह घबरा गए. उन्होंने अपने गांव की तरफ भागते हुए मामले की जानकारी ग्रामीणों और वन विभाग की टीम को दी. तार और जाल को तोड़कर तेंदुआ फरार इसी बीच बड़ी तादात ने गांव वाले एकत्र होकर लाठी-डंडे लेकर खेत की ओर पहुंच गए. यहां तारों और जाल में फंसा तेंदुआ तेज दहाड़ों के साथ पूरी ताकत से तार और जाल को तोड़कर जंगल की तरफ भाग गया. इसी बीच वन विभाग की टीम भी पहुंच गई. वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए जंगल के आसपास तलाश की, लेकिन तेंदुए का कोई सुराग नहीं लग सका. तेंदुए की आवाज सुनकर ग्रामीणों में दहशत बता दें कि बीहड़ क्षेत्र में खतरनाक तेंदुए के होने की खबर को सुनकर जसोहन खाद, जसोहन बगिया, नगला केशोंराय, नगला रामताल, सिरसा गांव, कीरतपुर, झलोखर और ब्रह्माणी मंदिर के आस पास बसे गांव के ग्रामीण और किसान दहशत में आ गए. किसान इस क्षेत्र में अपनी खेती में बाजरा, उरद, अरहर की खेती कर उनकी देखभाल करते हैं. जहां भय और डर से इन क्षेत्रों के किसान अब घर में दुबकने को मजबूर हो गए हैं. किसानों के अलावा बीहड़ी क्षेत्र से गुजरने वाले राहगीरो में भी भय बन गया है. वन विभाग के अधिकारी ने बताया इटावा के बीहड़ क्षेत्र में तेंदुआ देखने की घटना पर जिला वन अधिकारी अतुल कांत शुक्ला ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से आई सूचना के आधार पर तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम मौके पर भेजी गई, लेकिन तब तक तेंदुआ किसी तरह से तार और जाल से निकल कर भाग गया. वन विभाग की टीम इलाके में खोजबीन कर रही है. Tags: Etawa news, Leopard hunt, Local18FIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 10:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed