आरजी कर कॉलेज की नई प्र‍िंंसिपल पर गाज छात्रों की डिमांड सरकार ने मानी

कोलकाता जूनियर डॉक्‍टर रेप मर्डर केस में छात्रों की डिमांग मानते हुए सरकार ने आरजी कर कॉलेज की नई प्रिंसिपल को भी हटा दिया है. इन्‍हें संदीप घोष के बाद प्र‍िंंस‍िपल बनाया गया था.

आरजी कर कॉलेज की नई प्र‍िंंसिपल पर गाज छात्रों की डिमांड सरकार ने मानी
कोलकाता के आरजी कर कॉलेज की नई प्र‍िंंसिपल सुहृता पाल पर भी गाज ग‍िर गई. छात्रों की डिमांड को मानते हुए सरकार ने उन्‍हें हटा दिया. चेस्ट मेडिसिन विभाग की हेड रहीं सुहृता घोष को डॉ. संदीप घोष के बाद आरजी कर कॉलेज का प्र‍िंंस‍िपल बनाया गया था. सुहृता पाल गुरुवार को प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर भड़क गईं थीं. ये तक कहा था क‍ि मुझसे कोई उम्‍मीद न करें. छात्र उनके व्‍यवहार से बेहद नाराज थे और उन्‍हें तत्‍काल बर्खास्‍त करने की मांग पर अड़े हुए थे. सुहृता पाल इससे पहले स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत थीं. उन्हें संदीप घोष के इस्तीफे के बाद आरजी कर कॉलेज का प्रिंसिपल बनाया गया था. सीबीआई की टीम ने सुहृता पाल से भी पूछताछ की थी. बुधवार रात कॉलेज पर हमला कैसे हुआ, उसे लेकर सवाल क‍िए गए. छात्रों का कहना है क‍ि सुहृता पाल एक मुखौटा हैं. सरकार उनके सहारे तथ्‍यों को छिपाना चाहती है. सबूतों के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है. इस बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस बुधवार को जूनियर डॉक्‍टर के घर पहुंचे. उनके माता-पिता से बात की. इससे पहले मंगलवार को भी उन्‍होंने जूनियर डॉक्‍टर के माता-पिता से फोन पर बात की थी और न्‍याय का भरोसा दिया था. टास्‍क फोर्स का ऑफ‍िस मेमोरेंडम जारी उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नेशनल टास्क फोर्स गठन को लेकर ऑफिस मेमोरेंडम जारी कर दिया. टास्‍क फोर्स को तीन हफ्ते में अंतरिम और दो महीने में फाइनल रिपोर्ट तैयार करनी होगी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नेशनल टास्क फोर्स का गठन किया गया है. इसमें 14 सदस्य हैं. केंद्र सरकार के कैबिनेट सेक्रेटरी टास्क फोर्स के अध्यक्ष हैं, जबक‍ि होम सेक्रेटरी, हेल्थ सेक्रेटरी, नेशनल मेडिकल कमीशन चेयरमैन, नेशनल बोर्ड ऑफ एक्जामिनेशन बोर्ड के चेयरमैन समेत मेडिकल प्रोफेशन से जुड़े कई लोग इसमें शामिल हैं. इनके ल‍िए व्‍यवस्‍था स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय करेगा. Tags: Doctor murder, Kolkata News, West bengalFIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 22:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed