देर रात पुष्पा-2 देखने पहुंचा शख्सअचानक पुलिस की हुई एंट्री बोली- भागना मत

Pushpa 2 Screening: एक सिनेमा हॉल में पुष्पा-2 का लेट नाइट शो चल रहा था. तभी अचानक वहां पुलिस की एंट्री हुई. पुलिस को देखकर सभी के होश उड़ गए. मगर पुलिस ने सभी को शांत रहने को कहा और एक वांटेड अपराधी को पकड़कर अपने साथ ले गई.

देर रात पुष्पा-2 देखने पहुंचा शख्सअचानक पुलिस की हुई एंट्री बोली- भागना मत
हाइलाइट्स 'पुष्पा 2' देखते समय वांछित अपराधी नागपुर में गिरफ्तार हुआ है. विशाल मेश्राम नामक अपराधी हत्या और ड्रग तस्करी के मामलों में वांटेड था. पुलिस ने दर्शकों को भरोसा दिया कि वे फिल्म का आनंद लेना जारी रख सकते हैं. नागपुर. महाराष्ट्र के नागपुर में एक मल्टीप्लेक्स में देर रात ‘पुष्पा 2’ का शो देख रहे फिल्म देखने वालों ने एक असली एक्शन सीन देखने को मिल. जब पुलिस ने सिनेमा हॉल में घुसकर मर्डर और ड्रग मामलों में वांटेड एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को आधी रात के बाद विशाल मेश्राम की नाटकीय गिरफ्तारी ने दर्शकों को चौंका दिया. लेकिन पुलिस ने उन्हें भरोसा दिया कि वे फिल्म का आनंद लेना जारी रख सकते हैं, क्योंकि उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया और उसे अपने साथ ले गए. रविवार को पचपौली पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि मेश्राम 10 महीने से फरार था. पुलिस ने कहा कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा 2 में उसकी रुचि के बारे में पुलिस को पता चलने के बाद आखिरकार उसे पकड़ लिया गया. उन्होंने कहा कि इस गैंगस्टर के खिलाफ 27 मामले दर्ज थे. जिनमें से दो हत्या और ड्रग तस्करी के थे. वह अपनी हिंसक प्रवृत्ति के लिए जाना जाता था, यहां तक कि उसने पहले भी पुलिस पर हमला किया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अधिकारी लगातार उसका पीछा कर रहे थे. साइबर निगरानी का इस्तेमाल कर रहे थे और एक नए स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) में उसकी हरकतों पर नजर रख रहे थे. पुलिस ने बताया कि गुरुवार को उसका पीछा करने के बाद, पुलिस ने उसे भागने से रोकने के लिए शहर के मध्य भाग में स्थित सिनेमा हॉल के बाहर वाहन के टायरों की हवा निकाल दी. जब पुलिस कर्मियों ने फिल्म के क्लाइमेक्स के दौरान हॉल में प्रवेश किया, तो मेश्राम फिल्म देखने में मग्न था. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उसे घेर लिया और उसे प्रतिरोध करने का कोई मौका न देते हुए तुरंत गिरफ्तार कर लिया. ‘पुष्पा 2’ भगदड़ मामला: अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, लोगों ने फेंके टमाटर, 8 गिरफ्तार पुलिस ने बताया कि मेश्राम मौजूदा वक्त में नागपुर सेंट्रल जेल में बंद है और जल्द ही उसे नासिक की जेल में भेज दिया जाएगा. अल्लू अर्जुन अभिनीत ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ 2021 की तेलुगु फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ का सीक्वल है. इसे 5 दिसंबर को हिंदी, तमिल, कन्नड़, बंगाली और मलयालम में डब संस्करणों के साथ रिलीज किया गया था. Tags: Allu Arjun, Crime News, Nagpur newsFIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 20:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed