लाल किला धमाके का जवाब: जैश की कमर तोड़ी 3000 KG विस्फोटक बरामद साजिश बेनकाब

Red Fort Blast Update: लाल किला ब्लास्ट की जांच में एनआईए और अन्य एजेंसियों ने फरीदाबाद स्थित जैश मॉड्यूल को तहस नहस कर दिया. गिरफ्तारियों में कई डॉक्टर और मौलवी शामिल हैं. घरों से कुल मिलाकर करीब 3,000 किलो विस्फोटक जब्त हुए, जिनमें 2,563 किलो की बड़ी खेप भी मिली. केस अब एनआईए के पास है और पाक लिंक व फंडिंग की जांच जारी है.

लाल किला धमाके का जवाब: जैश की कमर तोड़ी 3000 KG विस्फोटक बरामद साजिश बेनकाब