रेप पीड़िताओं ने पास की 10वीं की परीक्षा एक के साथ पिता ने की थी दरिंदगी
रेप पीड़िताओं ने पास की 10वीं की परीक्षा एक के साथ पिता ने की थी दरिंदगी
Telangana 10th Board Result: तेलंगाना शिक्षा विभाग ने 10वीं बोर्ड का परिणाम जारी कर दिया है. रिजल्ट में खास बात यह है कि दो दुष्कर्म पीड़िताओं ने तमाम तरह की दुश्वारियों से पार पाते हुए अच्छे अंकों से मैट्रिक की परीक्षा पास की है.
हैदराबाद. तेलंगाना में 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं में दो ऐसी लड़कियां भी शामिल हैं, जिन्होंने अपने ही निकट संबंधियों के हाथों बलात्कार की पीड़ा झेली. रेप पीड़िताओं ने इस मानसिक और भावनात्मक आघात से पार पाते हुए दृढ़ इच्छाशक्ति की बदौलत सफलता की कहानी लिखी. पुलिस अधिकारी एम. महेंद्र रेड्डी ने बताया कि इनमें से एक पीड़िता (15 साल) का उसके पिता ने 2023 में बलात्कार किया था. नाबालिग के गर्भवती होने के बाद इस अमानवीय कृत्य का खुलासा हुआ.
महेंद्र रेड्डी ने बताया कि पीड़िता के पेट में दर्द होने के बाद उसकी दादी उसे अस्पताल लेकर गई जहां चिकित्सकों ने बताया कि वह गर्भवती है और उसे गर्भधारण किए काफी समय हो चुका था, इसलिए उसका गर्भपात भी संभव नहीं था. उन्होंने बताया कि पीड़िता ने हाल में एक बच्चे को जन्म दिया जिसे एक अनाथालय में भेज दिया गया और पीड़िता ने अपनी पढ़ाई जारी रखी. पीड़िता ने इस सदमे के बावजूद दसवीं कक्षा की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए. रेड्डी ने बताया कि अदालत ने इस मामले में दोषी पिता को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है और पीड़िता को 15 लाख रुपये का मुआवजा दिया.
NTA JEE Mains Result 2024: जेईई मेन सेशन-2 का रिजल्ट जारी, 56 कैंडिडेट्स को मिला 100 पर्सेंटाइल स्कोर
पुलिस अफसर बनने का है सपना
पुलिस अधिकारी महेंद्र रेड्डी ने बताया कि दूसरी पीड़िता (16 साल) से भी उसके एक निकट रिश्तेदार ने बलात्कार किया था और इस घटना के बाद किशोरी के अन्य संबंधियों ने भी उसके परिवार से किनारा कर लिया था. लेकिन, जब पीड़िता ने 10वीं कक्षा की परीक्षा में अच्छे अंक (9.3 जीपीए) हासिल किए तो उन्होंने उसे बधाई दी. रेड्डी ने बताया कि दोनों लड़कियां अब पुलिस अधिकारी बनने की ख्वाहिश रखती हैं. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों ने इस सदमे से उबरने में पीड़िताओं की मदद की और उन्हें अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया.
Tags: Board Examination, Telangana NewsFIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 13:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed