Jhansi: बुंदेलखंड की चितेरी आर्ट को मिलेगी नई पहचान अब कपड़ों पर किया जाएगा प्रिंट

Chiteri Art Jhansi: झांसी और बुंदेलखंड की मशहूर चितेरी आर्ट को अब एक नई पहचान मिलने जा रही है. दरअसल झांसी की मशहूर कलाविद डॉ. मधु श्रीवास्तव ने चितेरी प्रिंट वाली कई वस्तुएं तैयार की हैं. हालांकि एक समय पर चितेरी कला सिर्फ घर की दीवारों पर की जाती थी.

Jhansi: बुंदेलखंड की चितेरी आर्ट को मिलेगी नई पहचान अब कपड़ों पर किया जाएगा प्रिंट
रिपोर्ट: शाश्वत सिंह झांसी. यूपी के झांसी और बुंदेलखंड की मशहूर चितेरी आर्ट को अब एक नई पहचान मिलने जा रही है. अब आपको कपड़ों पर भी चितेरी आर्ट दिखाई देगी. दरअसल विलुप्त होती जा रही है चितेरी आर्ट को दोबारा लोगों तक पहुंचाने के लिए झांसी की मशहूर कलाविद डॉ. मधु श्रीवास्तव यह काम शुरू किया है. उन्होंने चितेरी प्रिंट वाली कई वस्तुएं तैयार की हैं. झांसी के मंडलायुक्त अजय शंकर पांडे के सुझाव पर उन्होंने यह काम शुरू किया है. मधु श्रीवास्तव ने बताया कि एक समय पर चितेरी कला सिर्फ घर की दीवारों पर की जाती थी, लेकिन वर्तमान समय में यह परंपरा खत्म होती जा रही है. ऐसे में चितेरी आर्ट को बढ़ावा देने के लिए इसे कपड़ों पर उकेरने का फैसला लिया गया. उन्होंने बताया कि रॉक कलर्स में फेविकोल मिलाकर कपड़ों पर डिजाइन बनायी जाती है. मधु श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक बुंदेलखंड के गमछे, अंगवस्त्र, झोले और वॉल हैंगिंग पर बुंदेली आर्ट को बनाया गया है. चितेरी ब्रांड के रूप में होगी विकसित यह कदम बुंदेलखंड की चितेरी आर्ट को नई पहचान दिलाने और ब्रांड बनाने में कारगर साबित होगा. मधु श्रीवास्तव ने बताया कि इस कदम से युवा चितेरों को बढ़ावा मिलेगा और उनके लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे. ललित कला की पढ़ाई कर रही चंचल कुशवाहा ने बताया कि अगर चितेरी कला को कपड़ों पर प्रिंट करने का काम शुरू हो जाता है तो इससे उन्हें और उनके साथियों को रोजगार आसानी से मिल जाएगा. एक स्थानीय नागरिक दिलीप कुमार ने बताया कि चितेरी बुंदेलखंड और झांसी की पहचान है. अगर यह कपड़ों पर प्रिंट की जाती है तो लोग इसे अवश्य खरीदेंगे और अपने चाहने वालों को गिफ्ट भी करेंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Jhansi newsFIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 18:14 IST