Navy Agniveer Bharti 2022 : शरीर पर यहां हैं टैटू तो नहीं बन सकते नौसेना में अग्निवीर इतना जरूरी है विजन

Navy Agniveer Bharti 2022 : भारतीय नौसेना में अग्निवीर एसएसआर भर्ती लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल और मेडिकल टेस्ट होंगे. फिजिकल टेस्ट में पास होने के बाद उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के लिए आईएनएस चिल्का, ओडिशा बुलाया जाएगा. जो उम्मीदवार मेडिकल टेस्ट में फिट पाए जाएंगे उन्हें भर्ती कर लिया जाएगा. नौसेना के टैटू को लेकर भी नियम सख्त हैं. इसकी जानकारी अभ्यर्थियों को जरूरी है.

Navy Agniveer Bharti 2022 : शरीर पर यहां हैं टैटू तो नहीं बन सकते नौसेना में अग्निवीर इतना जरूरी है विजन
Navy Agniveer Bharti 2022 : भारतीय नौसेना में अग्निवीर एसएसआर (Navy Agniveer SSR) भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। आवेदन प्रक्रिया के बाद लिखित परीक्षा, फिजिकल और मेडिकल टेस्ट होगा। इंडियन आर्म्ड फोर्सेज में मेडिकल टेस्ट बेहद महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। अभ्यर्थियों को फिजिकल स्टैंडर्ड और मेडिकल टेस्ट के बारे में पहले से जानकारी होनी जरूरी है। भारतीय नौसेना अग्निवीर एसएसआर भर्ती 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू हो गई है. जबकि आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू होगी और आवेदन की अंतिम तिथि 22 जुलाई है. इसके लिए अविवाहित पुरुष और महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकती हैं. नोटिफकेशन के अनुसार अग्निवीर एसएसआर की कुल 2800 वैकेंसी है. इसमें महिला अभ्यर्थियों के लिए कुल 560 वैकेंसी है. नौसेना अग्निवीर एसएसआर भर्ती 2022 फिजिकल स्टैंडर्ड जेंडर 1.6 किमी दौड़ उठक-बैठक पुश-अप्सबेंट नी सिट-अप्स पुरुष06 मिनट 30 सेकेंड 2012– महिला8 मिनट15–10 मेडिकल फिटनेस टेस्ट फिजिकल टेस्ट में पास होने के बाद उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के लिए आईएनएस चिल्का, ओडिशा बुलाया जाएगा। जो उम्मीदवार मेडिकल टेस्ट में फिट पाए जाएंगे उन्हें भर्ती कर लिया जाएगा। जबकि मेडिकल टेस्ट में अनफिट घोषित उम्मीदवार दोबारा मेडिकल टेस्ट के लिए आईएनएचएस निर्वाणिनी/आईएनएचएस कल्याणी में 21 दिन के भीतर अपील कर सकते हैं। मेडिकल स्टैंडर्ड मेडिकल एग्जामिनेशन मिलिट्री डॉक्टर्स द्वारा मेडिकल स्टैंडर्ड के अनुसार किया जाएगा। जेंडर- बाहरी शारीरिक परीक्षण के दौरान यदि किसी अभ्यर्थी में विपरीत जेंडर की विशेषताएं प्रमुखता से पाई जाती हैं तो उसे अनफिट घोषित कर दिया जाएगा। इसके अलावा जेंडर चेंज करने को लेकर सर्जरी हुई है तब भी अनफिट घोषित कर दिया जाएगा।  प्रेग्नेंसी- यदि कोई महिला अभ्यर्थी मेडिकल टेस्ट के दौरान प्रेग्नेंट पाई जाती है तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। साथ ही उसका अभ्यर्थन भी निरस्त कर दिया जाएगा। उम्मीदवार को रिपोर्टिंग के समय या प्रारंभिक प्रशिक्षण के समापन तक प्रेग्नेंट नहीं होना है। यदि उम्मीदवार प्रशिक्षण के दौरान भी प्रेग्नेंट पाई जाती हैं तब भी उम्मीदवारी निरस्त हो जाएगी।  नौसेना अग्निवीर एसएसआर भर्ती के लिए आंख की रोशनी (विजुअल  स्टैंडर्ड) 5. कान और दांत की सफाई- नौसेना ने अपने नोटिफिकेशन में अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि कान से वैक्स और दांत से टार्टर साफ कराकर मेडिकल टेस्ट लिए उपस्थित हों। न्यूतम लंबाई- नौसेना अग्निवीर एसएसआर भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए। नौसेना अग्निवीर एसएसआर भर्ती 2022 टैटू के नियम ये भी पढ़ें… BARC में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 10वीं पास करें अप्लाई सुप्रीम कोर्ट में इन पदों पर अप्लाई करने के बचे हैं कुछ दिन, जल्द करें आवेदन ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : July 04, 2022, 19:36 IST