आजम को मिलेगी राहत या फिर होगी सजा डूंगरपुर प्रकरण के एक और मामले में फैसला
आजम को मिलेगी राहत या फिर होगी सजा डूंगरपुर प्रकरण के एक और मामले में फैसला
Rampur News: रामपुर के डूंगरपुर प्रकरण से जुड़े एक और मामले में रामपुर की कोर्ट बुधवार को फैसला सुना सकती है. इस मामले में आजम खान समेत 6 लोग आरोपी बनाए गए हैं.
हाइलाइट्स आजम खान के खिलाफ 2019 में दर्ज हुए डूंगरपुर प्रकरण से जुड़े एक और मामले में फैसला आज 2019 में डूंगरपुर प्रकरण में थाना गंज में कुल 12 मुकदमे दर्ज किये गए थे, जिनमें से 5 में फैसला आ चुका है
रामपुर. सीतापुर जेल में बंद आजम खान के खिलाफ 2019 में दर्ज हुए डूंगरपुर प्रकरण से जुड़े एक और मामले में रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट बुधवार को फैसला सुना सकती है. कोर्ट में दोनों पक्षों की बहस पूरी हो चुकी है और आज वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से आजम खान सीतापुर जेल से पेश होंगे. बता दें डूंगरपुर प्रकरण में कुल 12 मुकदमे दर्ज हुए थे, जिसमें से 5 में कोर्ट फैसला सुना चुकी है.
दरअसल, आजम खान सहित 6 लोगों पर पर थाना गंज में मुकदमा कायम हुआ था. इस मामले में डूंगरपुर बस्ती खाली कराने में लूटपाट, मारपीट सहित कई धाराओं में मुक़दमा दर्ज हुआ था. आज जिस मामले फैसला आना है उस मामले में वादी इदरीश ने आरोप लगाया था कि सपा काबीना मंत्री रहते डूंगरपुर बस्ती को खाली करवाया गया था. इस दौरान आजम खान, उनके करीं सीओ आले हसन और अन्य समर्थकों ने उनके घर में घुसकर लूटपाट और मारपीट की. इसके बाद जबरन उनके घर को खाली करवाया गया.
सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सीमा सिंह राणा ने बताया कि सी मामले में दोनों पक्षों की तरफ से कोर्ट में बहस पूरी हो चुकी है. कोर्ट में पत्रावली निर्णय के लिए लगी हुई है. 31 जुलाई को कोर्ट की तरफ से इस मामले में फैसला आ सकता है.
Tags: Azam Khan, Rampur newsFIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 11:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed