खत्म हुई राम रहीम की पैरोल 30 दिन बार फिर लौटा सुनारिया जेल
खत्म हुई राम रहीम की पैरोल 30 दिन बार फिर लौटा सुनारिया जेल
राम रहीम ने पैरोल की यह अवधि यूपी के बागपत जिले के बरनावा डेरे पर व्यतीत की है. 17 जुलाई की शाम को पैरोल का समय पूरा हो गया था. इसके बाद सोमवार दोपहर बाद करीब पांच बजे चार गाड़ियों के काफिले में राम रहीम को सुनारिया जेल लाया गया.
रोहतक. हरियाणा के रोहतक जिले की सुनारिया जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे राम रहीम की पैरोल अवधि 17 जुलाई को खत्म हो गई, इसके बाद वह वापस जेल लौट आया. राम रहीम को 30 दिन की पैरोल मिली थी. राम रहीम 17 जून को पैरोल पर बाहर आया और इस दौरान बागपत स्थित बरनावा आश्रम में रहा. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख ने इस बार पैरोल के दौरान एक एल्बम भी जारी की. साथ ही मंच पर आकर संगत के लिए सत्संग भी किया.
राम रहीम ने पैरोल की यह अवधि यूपी के बागपत जिले के बरनावा डेरे पर व्यतीत की है. 17 जुलाई की शाम को पैरोल का समय पूरा हो गया था. इसके बाद सोमवार दोपहर बाद करीब पांच बजे चार गाड़ियों के काफिले में राम रहीम को सुनारिया जेल लाया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 19, 2022, 08:09 IST