पटना का मरीन ड्राइव होगा और आकर्षक बनेगा सेल्फी प्वाइंट फ्लोटिंग रेस्टोरेंट और कैफेटेरिया

Bihar News: मुंबई के फेमस मरीन ड्राइव की तर्ज पर बनाए गए पटना के मरीन ड्राइव पर पर्यटकों के लिए कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी जिसमें सबसे पहले गाड़ियों को पार्क करने के लिए पार्किंग प्लेस बनाया जाएगा. साथ ही कई जगहों पर सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा ताकि जो भी लोग मरीन ड्राइव घूमने आएं वो सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ले सकें

पटना का मरीन ड्राइव होगा और आकर्षक बनेगा सेल्फी प्वाइंट फ्लोटिंग रेस्टोरेंट और कैफेटेरिया
पटना. बिहार की राजधानी पटना (Patna) के निवासियों के लिए जेपी गंगा पथ (JP Ganga Path) किसी सौगात से कम नहीं है. गंगा पथ को लोग बिहार का मरीन ड्राइव (Marine Drive) कहते हैं क्योंकि इसे मुंबई के फेमस मरीन ड्राइव की तर्ज पर बनाया गया है. जब से जेपी गंगा पथ का उद्घाटन हुआ है तब से यह लगातार पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वीकेंड पर शनिवार और रविवार को मरीन ड्राइव पर मेले सा नजारा नजर आता है. लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ शाम के वक्त यहां घूमने और फुर्सत का वक्त बिताने आते हैं. मरीन ड्राइव पर रविवार की शाम को गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें दिखती हैं. पर्यटकों को बिहार का मरीन ड्राइव खूब भा रहा है जिसे देखते हुए इसे मुंबई के मरीन ड्राइव जैसा विकसित करने पर विचार किया जा रहा है. इस मरीन ड्राइव पर पर्यटकों के लिए कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी जिसमें सबसे पहले गाड़ियों को पार्क करने के लिए पार्किंग प्लेस बनाया जाएगा. साथ ही कई जगहों पर सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा ताकि जो भी लोग मरीन ड्राइव घूमने आएं वो सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ले सकें. सोमवार को राज्य के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल और प्रबंध निदेशक कवल तनुज और अन्य अधिकारियों के साथ जेपी गंगा पथ वे का दौरा किया. निरीक्षण के बाद पर्यटन मंत्री ने कहा कि अन्य प्रदेशों की तरह पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पर्यटन विभाग गंगा पथ को विकसित करने की योजना बनाएगा. इसके तहत विभिन्न स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट, फ्लोटिंग जेट्टी, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, कैफेटेरिया व पर्यटकों के विश्राम के लिए तमाम सहूलियतों का ख्याल रखा जाएगा. इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. विभाग का प्रयास होगा कि जल्द ही इस योजना को धरातल पर उतारा जाए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News in hindi, Marine Drive, PATNA NEWSFIRST PUBLISHED : July 18, 2022, 20:53 IST