विदेशी धरती पर कमलदीप ने चमकाया पंजाब का नाम पावर लिफ्टिंग में जीते 3 गोल्ड
विदेशी धरती पर कमलदीप ने चमकाया पंजाब का नाम पावर लिफ्टिंग में जीते 3 गोल्ड
Punjab Boy wins Gold: राजपुरा के कमलदीप सिंह ने थाईलैंड में पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण पदक जीतकर भारत और अपने गांव का नाम रोशन किया है. परिवार ने जोरदार स्वागत किया, लेकिन सरकारी सहायता की कमी से नाराजगी जताई.
पटियाला: पंजाब की युवा पीढ़ी एक ओर जहां नशे की चपेट में फंसती जा रही है, वहीं कुछ युवा ऐसे भी हैं जो राज्य और देश का नाम रोशन कर रहे हैं. ऐसी ही कहानी है राजपुरा के 19 वर्षीय कमलदीप सिंह की, जिसने थाईलैंड के बाकू में आयोजित पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण पदक जीतकर भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. इस उपलब्धि से कमलदीप ने अपने परिवार और गांव का नाम भी रोशन किया है.
परिवार का जोरदार स्वागत और बधाइयों की लहर
कमलदीप जब अपने गांव राजपुरा लौटा तो उसके स्वागत में परिजनों ने जोरदार स्वागत किया. पूरे घर में खुशी का माहौल था, और आस-पड़ोस के लोग भी बधाई देने उसके घर पहुंच रहे थे. कमलदीप की इस उपलब्धि ने न केवल उसके परिवार को गर्वित किया, बल्कि पूरे गांव में उत्सव का माहौल पैदा कर दिया.
सेना परिवार का योगदान
कमलदीप सिंह ने बताया कि उसके पिता सेना में थे और सेवानिवृत्ति के बाद राजपुरा में बिजली बोर्ड में कार्यरत हैं. उन्होंने कहा कि उनके परिवार का सहयोग उनके इस सफर में अहम रहा. कमलदीप ने अपनी प्राथमिक शिक्षा राजपुरा के सरकारी स्कूल से प्राप्त की और आज इस मुकाम पर पहुंचने का श्रेय अपने परिवार के समर्थन को दिया. वह आगे भी अपनी मेहनत जारी रखने का वादा करता है और पंजाब के युवाओं से अपील करता है कि वे नशे से दूर रहकर खेलों में अपना भविष्य संवारें.
सरकारी सहायता की कमी से निराशा
हालांकि, घर में खुशी का माहौल था, परंतु सरकारी सहायता की कमी से परिजन नाराज भी थे. कमलदीप के पिता ने कहा कि वे अपने बेटे की इस उपलब्धि से बहुत खुश हैं, लेकिन उन्होंने पंजाब सरकार से अनुरोध किया कि खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की मदद की जाए ताकि वे और भी ऊंचाइयों को छू सकें.
Tags: Local18, Punjab, Special ProjectFIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 11:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed