चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान जानें आर्मी कमांडरों से क्या कहा
चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान जानें आर्मी कमांडरों से क्या कहा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने सेना के कमांडरों के शीर्ष स्तरीय कार्यक्रम में कहा कि देश के सबसे भरोसेमंद और प्रेरक संगठनों में से एक भारतीय सेना के प्रति अरबों नागरिकों का विश्वास है. रक्षा मंत्री ने कहा कि उन्हें भारतीय सेना और उसके नेतृत्व पर पूर्ण विश्वास और भरोसा है.
हाइलाइट्सपूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच रक्षा मंत्री का बड़ा बयानसेना की परिचालन की तैयारी हमेशा उच्च स्तर की होनी चाहिए- रक्षा मंत्री रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- भारतीय सेना और उसके नेतृत्व पर है पूरा भरोसा
नई दिल्ली. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच बुधवार को सेना के कमांडरों का आह्वान किया कि सेना की परिचालन की तैयारी हमेशा उच्च स्तर की होनी चाहिए. सेना के कमांडरों के शीर्ष स्तरीय द्विवार्षिक कार्यक्रम के अंतर्गत उनके सम्मेलन में रक्षा मंत्री ने देश के सबसे भरोसेमंद और प्रेरक संगठनों में से एक भारतीय सेना के प्रति अरबों नागरिकों के विश्वास को दोहराया.
सोमवार से शुरू हुए सम्मेलन का आयोजन यहां 11 नवंबर तक किया जाएगा. इसमें कमांडर चीन और पाकिस्तान के साथ सीमाओं पर भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों की व्यापक समीक्षा कर रहे हैं तथा इसमें वर्तमान सुरक्षा तंत्र के लिए चुनौतियों के सभी पहलुओं पर व्यापक विचार-विमर्श किया जा रहा है.
रक्षा मंत्री ने सेना के वरिष्ठ नेतृत्व के साथ की बातचीत
सम्मेलन के तीसरे दिन का मुख्य आकर्षण रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का सेना के वरिष्ठ नेतृत्व के साथ बातचीत रहा, जिसका उद्देश्य भारतीय सेना की ‘भविष्य के लिए तैयार बल के रूप में परिवर्तन की आवश्यकता’ योजनाओं की जानकारी प्रदान करना था. रक्षा मंत्री ने सुरक्षा और राष्ट्रीय संप्रभुता सुनिश्चित करने के लिए एक उच्च परिचालन तत्परता बनाए रखने के लिहाज से भारतीय सेना की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें भारतीय सेना और उसके नेतृत्व पर पूर्ण विश्वास और भरोसा है.
ये भी पढ़ें: आतंकियों के सफाए की तैयारी में विलेज डिफेंस गार्ड, सेना ने के सपोर्ट से ऑपरेशन एरिया डोमिनेशन
रक्षा मंत्री ने कहा कि हमें किसी भी परिचालन आकस्मिकताओं के लिए तैयार रहना चाहिए और इसलिए परिचालन की तैयारी हमेशा अपने उच्च स्तर पर होनी चाहिए. उन्होंने अपनी सीमाओं की रक्षा करने और आतंकवाद से लड़ने के अलावा नागरिक प्रशासन की आवश्यकतानुसार सहायता प्रदान करने में सेना द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने उच्च स्तर की परिचालन तैयारियों और क्षमताओं के लिए रक्षा बलों की सराहना की और कहा कि इसका अनुभव उन्होंने हमेशा सीमावर्ती क्षेत्रों की अपनी यात्राओं के दौरान किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: China india, India china, India china border dispute, Ladakh Border DisputeFIRST PUBLISHED : November 09, 2022, 18:17 IST