VIDEO: तस्करी का ये तरीका देख हो जाएंगे हैरान चेन्नई एयरपोर्ट पर 3 किलो सोना छिपाकर ला रहा था यात्री

Chennai Airport Gold Smuggling: चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेन्ट ने सोने की तस्करी कर रहे ला रहे यात्री को गिरफ्तार कर लिया. यात्री ट्रॉली सूटकेस के अंदर मौजूद स्ट्रिप में सोना छुपाकर ला रहा था.

VIDEO: तस्करी का ये तरीका देख हो जाएंगे हैरान चेन्नई एयरपोर्ट पर 3 किलो सोना छिपाकर ला रहा था यात्री
हाइलाइट्सचेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने तीन किलो सोना बरामद किया है.आरोपित यात्री ट्रॉली सूटकेस के स्ट्रिप में छिपाकर ला रहा था सोना.जांच के दौरान अधिकारियों को हुआ शक तो ट्रॉली सूटकेल पूरा खोलकर देखा. चेन्नई. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क अधिकारियों द्वारा 3 किलो सोना बरामद किया गया है. साथ ही कस्टम विभाग ने दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया. पकड़े गए आरोपित ओमान के मस्कट से ट्रॉली सूटकेस के बाहरी हिस्से में सोने की स्ट्रिप लगाकर आए रहे थे. हालांकि एयरपोर्ट पर उतरते ही सीमा शुल्क विभाग ने पकड़ लिया. बरामद किये गए सोने की कीमत करीब 1.33 करोड़ रुपये है. सीमा शुल्क विभाग ने जानकारी दी है. बता दें कि इससे पूर्व बीते 29 अक्टूबर को दुबई से आए एक यात्री के बैग में रखी पोर्टेबल डिजिटल वीडियो डेस्क (डीवीडी) में रखे सोना बरामद किया. इसके अलावा मोबाइल फोन और विदेशी सिगरेट जब्त की गई. सीमा शुल्क विभाग की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि यात्री के बैग की जांच के दौरान 15 मोबाइल फोन और 9 हजार विदेशी सिगरेट मिली. Tamil Nadu | Gold strips weighing 3 kg worth Rs 1.33 crores concealed in the outer lining of trolley suitcases were recovered from two passengers from Muscat, Oman by customs officials at Chennai airport. Both passengers arrested: Customs (Source: Customs) pic.twitter.com/KEONCgiwsY — ANI (@ANI) November 9, 2022 विदेशी सिगरेट की कीमत करीब 3.15 लाख रुपये थी. वहीं कुछ दिन पूर्व ही चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम के अधिकारियों ने 5 विदेशी जानवरों को जब्त किया था. इन जानवरों को बैंकॉक से तस्करी करने के लिए चेन्नई लाया गया था. इन जानवरों के साथ एक यात्री को भी गिरफ्तार किया गया था. यात्री के बैग में कुछ छोटे नेवले और कास जानवर cuscus मिले थे. यात्री के पास से जो नेवले बरामद हुए थे वो आम बौना नेवला का एक नेवला प्रजाति है, जो अंगोला, उत्तरी नामीबिया, दक्षिण अफ्रीका, जाम्बिया और पूर्वी अफ्रीका में पाए जाते हैं. बीते 16 अक्टूबर को चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने ढाई किलो सोना बरामद किया था. जांच के दौरान पता चला कि अबू धाबी से आया शख्स कार वॉश पंप के मोटर के अंदर से सिल्वर कोटेड गोल्ड के 9 डिस्क बरामद किए गए. इस डिस्क में 2.42 किलोग्राम 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना बरामद हुई थी, जिसकी कीमत करीब 1.05 करोड़ रुपये थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Chennai, Gold smuggling caseFIRST PUBLISHED : November 09, 2022, 18:20 IST