ये तो हैं लखपति कुत्ते! लाखों में है कीमत ऐसे ही इन VIP डॉग्स की लाइफस्टाइल

Rajkot News: राजकोट के डॉग शो में 500 से ज्यादा कुत्तों ने हिस्सा लिया. सिट्जू ब्रीड के ‘कुक्की’ ने पहला स्थान जीता. बता दें कि विदेशी ब्रीड्स की कीमत 10 लाख तक और ट्रेनिंग का खर्च 20-25 हजार प्रति माह है.

ये तो हैं लखपति कुत्ते! लाखों में है कीमत ऐसे ही इन VIP डॉग्स की लाइफस्टाइल
राजकोट: गुजरात के राजकोट के शास्त्री मैदान में रविवार को सौराष्ट्र-कच्छ पेट ट्रेडर्स और ब्रीडर्स एसोसिएशन द्वारा एक भव्य डॉग शो आयोजित किया गया. इस डॉग शो में 2 लाख से लेकर 10 लाख रुपये तक की कीमत वाले कुत्ते देखने को मिले. 1 किलो से लेकर 100 किलो तक वजन वाले कुत्तों ने इस डॉग शो में हिस्सा लिया. बता दें कि गुजरात के विभिन्न शहरों से 35 से अधिक ब्रीड्स के 500 से ज्यादा कुत्ते इस डॉग शो में भाग लेने राजकोट पहुंचे. इस शो के जज के रूप में नेशनल लेवल के एक्सपर्ट्स मौजूद थे. सिट्जू ब्रीड के कुक्की ने मारी बाज़ी बता दें कि शो में सिट्जू ब्रीड के लंबे बालों वाले कुत्ते ‘कुक्की’ ने टॉय ब्रीड कैटेगरी में पहला स्थान हासिल किया. बता दें कि 40 साल से कुत्ते पालने वाले एक डॉग लवर ने कहा, “हमें इन कुत्तों की देखभाल वैसे ही करनी होती है जैसे हम अपने बच्चों की करते हैं.” कीमत और ट्रेनिंग की खासियत आमतौर पर विदेशों से इंपोर्ट किए गए कुत्तों की कीमत 2 से 3 लाख रुपये होती है. शो चैंपियन लाइन वाले पैडीग्री डॉग की कीमत उसकी ब्रीडिंग के आधार पर तय होती है, जिससे इसकी कीमत 10 लाख रुपये तक पहुंच जाती है. कुत्ते को ट्रेनिंग देने का खर्च करीब 20-25 हजार रुपये प्रति महीने होता है. इस ट्रेनिंग की शुरुआत कुत्ते के 6 से 9 महीने की उम्र में की जाती है. राजकोट में डॉग ट्रेनिंग का बढ़ता क्रेज़ बता दें कि राजकोट में डॉग एक्सपर्ट ट्रेनर भी हैं, जो कुत्तों को अच्छी तरह से ट्रेनिंग देते हैं. पिछले डेढ़ दशक से राजकोट में 15,000 से ज्यादा डॉग लवर्स कुत्ते पाल रहे हैं. न खेती, न कारोबार और न घर में उपयोग, फिर इस शख्स ने क्यों खरीदी 4 लाख की शकरकंद की बेल शो में भाग लेने वाले प्रमुख ब्रीड्स इस डॉग शो में पोमेरेनियन, लैब्राडोर, जर्मन शेफर्ड, डोबर्मन, सेंट बर्नार्ड, बीगल, हस्की, सिट्जू, चाउ चाउ और चिहुआहुआ जैसे कुत्तों ने हिस्सा लिया. Tags: Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 20:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed