राजीव गांधी के हत्यारों को रिहा किए जाने से कांग्रेस नाराज अभिषेक मनु सिंघवी ने पूछे सवाल
राजीव गांधी के हत्यारों को रिहा किए जाने से कांग्रेस नाराज अभिषेक मनु सिंघवी ने पूछे सवाल
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों की रिहाई पर कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर की है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने शुक्रवार को मीडिया से कहा कि इस मामले में हमारे पास जो भी विकल्प होंगे उनका हम इस्तेमाल करेंगे. राजीव गांधी का बलिदान हम व्यर्थ नहीं जाने देंगे.
नई दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों की रिहाई पर कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर की है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने शुक्रवार को मीडिया से कहा कि इस मामले में हमारे पास जो भी विकल्प होंगे उनका हम इस्तेमाल करेंगे. राजीव गांधी का बलिदान हम व्यर्थ नहीं जाने देंगे. हमारी कोर्ट से अपील है कि वह दोषियों की रिहा न करें. पूर्व पीएम की हत्या भारत के अस्तित्व पर हमला करता है. इसमें कोई राजनीति का रंग नहीं होता. इस तरह के अपराध में किसी को रिहा नहीं किया जा सकता.
सिंघवी ने कहा कि पीएम पर हमला आम अपराध नहीं हो सकता. प्रदेश सरकार दोषियों का समर्थन कर रही थी. उस वजह से कोर्ट को इस तरह का फैसला देना पड़ा. केंद्र सरकार प्रदेश सरकार के मत से अहसमत नहीं थी. हमारी न्याय व्यवस्था ने लोगों की भावना का ख्याल नहीं रखा. कांग्रेस ऐसे घिनौने अपराधियों को छोड़ने का विरोध करती है. उन्होंने कहा कि भारतीय जेलों में लाखों लोग ऐसे हैं जो बिना अपराध के बंद हैं. उन पर ध्यान न देकर कर आप अपराधियों को रिहा कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Delhi news, Rajiv GandhiFIRST PUBLISHED : November 11, 2022, 17:35 IST