समंदर में भारत से उलझना पड़ेगा महंगा नेवी को मिला ब्लू वॉटर का सूरमा उदयगिरी
INS UDAYGIRI: नीलगिरी क्लास स्टील्थ फ्रीगेट अपने आप में ही फुल अटैकिंग और डिफेंसिव पैकेज है. यह दुश्मन के जमीनी टार्गेट को भी हिट कर सकता है और समुद्र में पानी के नीचे दुश्मन की सबमरीन को भी. अपने ऊपर आने वाले मिसाइल अटैक को भी यह आसानी से रोक सकता है. यह फ्रीगेट भारतीय नौसेना की ताकत को ब्लू वाटर में और बढ़ाएगा.
