राजा भैया का बड़ा कदम सपा के उम्मीदवार को हो गया फायदा

साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान इंद्रजीत सरोज ने राजा भैया के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद राजा भैया ने इंद्रजीत सरोज के खिलाफ मानहानि का मुकदमा न्यायालय में दाखिल किया था. लेकिन अब राजा भैया ने सपा नेता व पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज के खिलाफ न्यायलय में चल रहा मुकदमा वापस लेने का फैसला किया है.

राजा भैया का बड़ा कदम सपा के उम्मीदवार को हो गया फायदा
प्रतापगढ़ः कुंडा से विधायक और जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के प्रमुख राजा भैया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह ने अटकलों के बीच बड़ा कदम उठाकर सभी को चकित कर दिया है. राजा भैया के इस फैसले से लोग अटकलें लगा रहे हैं कि अब राजा भैया का झुकाव समाजवादी पार्टी की तरफ हो गया है. दरअसल, कौशांबी सीट से समाजवादी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार पुष्पेंद्र सरोज के पिता इंद्रजीत सरोज के खिलाफ राजा भैया ने एक मुकदमा दर्ज कराया था, जिसको अब उन्होंने वापस लेने का फैसला किया है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान इंद्रजीत सरोज ने राजा भैया के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद राजा भैया ने इंद्रजीत सरोज के खिलाफ मानहानि का मुकदमा न्यायालय में दाखिल किया था. लेकिन अब राजा भैया ने सपा नेता व पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज के खिलाफ न्यायलय में चल रहा मुकदमा वापस लेने का फैसला किया है. बता दें कि राजा भैया की सपा से लगातार नजदीकी बढ़ रही है.  लोकसभा चुनाव में सपा की तरफ राजा भैया का झुकाव दिख रहा है. हाल ही में पुष्पेंद्र सरोज ने भी राजा भैया से मुलाकात कर चुनावी समर्थन मांगा था. वहीं 14 मई को मीटिंग कर राजा भैया ने भाजपा और सपा को समर्थन ना करने का ऐलान किया था और अपने समर्थकों से अपील की थी कि अपने स्वविवेक पर पार्टियों को वोट दें. वहीं कुछ दिन पहले उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. Tags: Pratapgarh news, Raja bhaiyaFIRST PUBLISHED : May 16, 2024, 14:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed