IAS Story: किस कलेक्टर का वीडियो हो रहा वायरल क्यों चर्चा में हैं DM साहब
IAS Story: किस कलेक्टर का वीडियो हो रहा वायरल क्यों चर्चा में हैं DM साहब
IAS Story: सोशल मीडिया पर एक कलेक्टर (DM) का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद यह आईएएस अधिकारी (IAS) काफी चर्चा में हैं. आइए जानते हैं कि ये डीएम कौन हैं और किस बैच के आईएएस अधिकारी हैं?
IAS Story: कई अधिकारी अपने कार्यों को लेकर अक्सर चर्चा में आ जाते हैं. ऐसे ही एक आईएएस अधिकारी चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी पर नाराज हो रहे हैं. इस अधिकारी का नाम है अनुराग वर्मा. आईएएस अनुराग वर्मा इनदिनों मध्य प्रदेश के सतना के डीएम हैं. दरअसल, जाने अनजाने में हुई एक घटना को लेकर वह चर्चा में आ गए हैं दरअसल पिछले दिनों मध्य प्रदेश के सतना जिले में प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी नारायण तालाब की मेड फूटने की घटना का निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान उनके साथ स्थानीय डीएम अनुराग वर्मा व अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे. यहां मेड फूटने के कारण घरों में तालाब का पानी घुस गया है.
आखिर क्या हुआ निरीक्षण के दौरान
निरीक्षण के दौरान तालाब के नजदीक रहने वाले एक सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी राज्यमंत्री और कलेक्टर अनुराग वर्मा को बांध फूटने का कारण बता रहे थे. बताया जा रहा है कि इस दौरान वहां मौजूद अफसर पुलिसकर्मी की ओर से बताए जा रहे कारण मानने को तैयार नहीं थे. कहा जा रहा है बार-बार रिटायर्ड पुलिसकर्मी की ओर से अपनी बात कहने पर कलेक्टर अनुराग वर्मा भड़क गए. उन्होंने सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी से कहा कि ‘अपनी बात कह ली न,अब चलो.’ फिर भी सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी अपने नुकसान का दर्द बयां करता रहा. जिसके बाद कलेक्टर अनुराग वर्मा गुस्से में आ गए और उन्होंने झल्लाते हुए कहा कि इनका घर गलत बना है, इसकी नाप कराओ, इसका घर हटाओ. कलेक्टर की इस बातचीत का लोग वीडियो बना रहे थे जिसके बाद कलेक्टर के गुस्से का वीडियो तेजी से वायरल होने लगा.
कौन हैं आईएएस अनुराग वर्मा
सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा (IAS Anurag Verma) वर्ष 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. मध्य प्रदेश शासन की वेबसाइट पर दी गई आईएएस लिस्ट के मुताबिक अनुराग वर्मा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. उनका जन्म 7 मई 1983 को हुआ था. उन्होंने मैथ्स से एमएससी किया है. उसके बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी की और उनका सेलेक्शन आईएएस के लिए हो गया. अनुराग वर्मा ओबीसी वर्ग से आते हैं. वह 3 सितंबर 2012 को आईएएस के तौर पर नियुक्त हुए. उन्हें मध्य प्रदेश कैडर अलॉट हुआ.
कब बने सतना कलेक्टर
अनुराग वर्मा 14 दिसंबर 2021 से कलेक्टर सतना के पद पर तैनात हैं. जब वह सतना कलेक्टर बने उस समय वह औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग में उप सचिव के पद पर थे. इससे पहले वह मुरैना व हरदा में भी रहे हैं. वह सागर नगर निगम में कमिश्नर व सिंगरौली में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
Tags: IAS exam, IAS Officer, Mp news, MP news Bhopal, UPSC, Upsc examFIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 12:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed