इधर सब कर रहे थे पहरेदारी उधर भेड़िये आए पेट फाड़ा खून पिया और हुए फरार

Bahraich Bhediya Attack: बहराइच में भेड़ियों की तलाश में पूरा जिला प्रशासन पिछले कुछ दिनों से जंगल और खेत में भटक रहा है. इस बीच भेड़ियों ने अपना प्लान बदल दिया है.

इधर सब कर रहे थे पहरेदारी उधर भेड़िये आए पेट फाड़ा खून पिया और हुए फरार
बहराइचः खेत, जंगल और खलिहान सब छान मारा. लेकिन आदमखोर भेड़ियों की भनक तक नहीं लग रही है. अब सिर्फ आह-पता पर वन विभाग की टीम और गांव के लोग खाक छान रहे हैं. एक तरफ जहां प्रशासन अपना प्लान बना रहा है. वहीं भेड़िये भी अब अपनी प्लानिंग में चेंज कर रहे हैं. भेड़ियों ने अब इंसानों को छोड़ जानवरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. एक ही रात में भेड़ियों ने अलग-अलग हमले कर तीन बकरियों को मार डाला है. भेड़ियों के इस एक्शन से लोग और खौफ में आ गए हैं. तीनों बकरियों का आदमखोरों ने पेट फाड़ा और फिर उनका खून पीकर फरार हो गए. वन विभाग की टीम को चकमा देते हुए भेड़िये हर रोज हमला कर रहे हैं. हरदी थाना क्षेत्र के महसी गांव में भेड़ियों ने बकरियों को शिकार बनाया है. बता दें कि अब शासन ने भेड़ियों को मारने का आदेश दे दिया है. भेड़िये के हमले में 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें 9 बच्चे शामिल हैं. वहीं 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. भेड़ियों का खौफ लोगों के बीच इतना है कि अब गांवों के लोगों ने रात को सोना छोड़ दिया है और पहरा दे रहे हैं. करीब 50 गांवों के 80 हजार लोग खौफ के साये में जी रहे हैं. महसी तहसील इन दिनों छावनी बनी हुई है. 200 से अधिक पीएससी के जवान, वन विभाग की 25 टीम आदमखोरों की तलाश में खाक छान रही है. ड्रोन के जरिए उनकी हरकतों पर नजर रखी जा रही है. Tags: Bahraich newsFIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 12:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed