फर्जी जन्‍म प्रमाणपत्र मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा 7 और आरोपी किए अरेस्‍ट

Raebareli News : फर्जी जन्‍म प्रमाण पत्र मामले में यूपी पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने मुख्‍य आरोपी जीशान के व्‍हाट्स ऐप ग्रुप से जुड़े 7 और अन्‍य आरोपियों को अरेस्‍ट किया है. प्रयागराज, अम्बेडकरनगर, मुरादाबाद, बहराइच, बलिया और शाहजहाँपुर से आरोपियों को पकड़ा गया है.

फर्जी जन्‍म प्रमाणपत्र मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा 7 और आरोपी किए अरेस्‍ट
रायबरेली. सलोन में 19 हज़ार से ज़्यादा बनाए गए फ़र्ज़ी जन्म प्रमाणपत्र मामले में सात और आरोपियों की गिरफ़्तारी हुई है. पकडे़ गए आरोपी प्रयागराज, अम्बेडकरनगर, मुरादाबाद, बहराइच, बलिया और शाहजहाँपुर के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके कब्ज़े से फ़र्ज़ी प्रमाणपत्र बनाने में इस्तेमाल होने वाले लैपटॉप और मोबाईल फोन बरामद किये हैं. एसपी ने बताया कि यह सभी आरोपी सलोन के सीएससी संचालक ज़ीशान के साथ व्हाट्सऐप ग्रुप पर जुड़कर ऐसे लोगों कि जानकारी साझा करते थे जिन्हें सरकारी योजनाओं या आधार कार्ड में संशोधन के लिए जन्म या मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाना चाहते हैं. ज़ीशान ऐसे लोगों का प्रमाण पत्र ग्राम विकास अधिकारी की आईडी पासवर्ड का इस्तेमाल कर निर्गत कर देता था. इसके अतिरिक्त यह लोग इंटरनेट पर पड़ी हुई कुछ ऐसी साइट्स के माध्यम से भी प्रमाणपत्र निर्गत कर देते थे जो देखने में हूबहू असली लगते थे. एसपी ने इन साइट्स की जानकारी देते हुए बताया कि crssorg.gov व www.worknet.com से क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर ये लोग देखने में असली जैसा प्रमाणपत्र निर्गत करते थे. सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए बनवाए थे प्रमाण पत्र एसपी अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि यह सभी लोग सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वालों का प्रमाणपत्र ज़्यादा पैसे लेकर तुरंत निकाल देते थे जबकि असली बनवाने में पूरी प्रक्रिया के दौरान काफी समय लगता है. हम बता दें कि पिछले माह सलोन में फ़र्ज़ी जन्म प्रमाणपत्र बनाये जाने के मामले में पुलिस ने सीएससी संचालक ज़ीशान खान व ग्राम विकास अधिकारी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था. इन लोगों ने 19 हज़ार से ज़्यादा फ़र्ज़ी प्रमाणपत्र निर्गत किये थे. इसी मामले में सात अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है. Tags: Ambedkarnagar News, Bahraich news, Ballia news, Moradabad News, Police investigation, Prayagraj Crime News, Raebareli latest news, Raebareli News, Shahjahanpur News, UP policeFIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 16:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed