इस मार्केट में हैं 3500 कपड़े की दुकान 20 रुपए में मिलता है लेडीड सूट
इस मार्केट में हैं 3500 कपड़े की दुकान 20 रुपए में मिलता है लेडीड सूट
Raiwala Textile Market: सहारनपुर का रायवाला कपड़ा मार्केट एशिया के मार्केटों में मशहूर है. यहां पर लगभग 3500 से अधिक दुकानें हैं. जहं लेडीज सूट 20 रुपए से शुरू हो जाता है. इसके साथ ही पूरे देश में यहां से व्यापारी कपड़ा खरीदकर ले जाते हैं.
सहारनपुर: यूपी में सहारनपुर की रायवाला कपड़ा मार्केट एशिया की नंबर वन कपड़ा मार्केट मानी जाती है. यहां पर लगभग 3500 से अधिक दुकानें हैं. पश्चिमी यूपी के सहारनपुर से हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल, दिल्ली से लोग यहां कपड़ा खरीदने आते हैं. इस मार्केट की शुरुआत 1947 के बाद हुई थी.
पाकिस्तान से आने के बाद वहां के व्यापारियों ने रोजी-रोटी कमाने के लिए सहारनपुर में शरण ली थी. इसके बाद उन्होंने अपने परिवार के पालन पोषण के लिए सहारनपुर में फड़ लगाकर जीविका का एक साधन शुरू किया था. उन्होंने छोटे स्तर पर यहां से कपड़ा व्यापार शुरू किया था, जो कि आज पूरे एशिया में मशहूर है.
व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने बताया
वहीं, व्यापार मंडल के अध्यक्ष और कपड़ा मार्किट के मुख्य संरक्षक राधेश्याम नारंग बताते हैं कि सहारनपुर का कपड़ा मार्केट दूर-दूर तक प्रसिद्ध है. 1947 के बाद पाकिस्तान से विभाजन के दौरान अपना सब कुछ लुटाकर सहारनपुर पहुंचे लोगों ने अपना छोटे स्तर पर कपड़ों के टुकड़ों से व्यापार शुरू किया था.
इस कपड़ा मार्केट की शुरुआत लेडीज कपड़ों से हुई थी, लेकिन अब धीरे-धीरे सभी तरह के यहां पर कपड़े मिलने शुरू हो गए. पूरे भारत की मंडियों में सहारनपुर का रायवाला कपड़ा मार्केट सस्ते दाम में कपड़ा बेचने के नाम से मशहूर था. सहारनपुर से माल पूरे देश में जाता है.
मार्केट में 3500 से अधिक हैं दुकानें
कपड़ा मार्केट के अध्यक्ष राधेश्याम नारंग बताते हैं कि आजादी के बाद विकसित हुई. इस रायवाला कपड़ा मार्केट का विस्तार धीरे-धीरे बढ़कर आज बहुत बड़ा हो चुका है. अब रायवाला कपड़ा मार्केट में 3500 से अधिक दुकानें हैं, जो देश के बड़े-बड़े राज्यों में प्रसिद्ध हो चुकी हैं.
लेडीज सूट 20 रुपए से होता है शुरू
राधेश्याम नारंग ने बताया कि 1949 के बाद इस मार्केट का आर्थिक विस्तार बहुत बड़ा हुआ है. जिसके कारण देश ही नहीं बल्कि इस बाजार की प्रसिद्धि एशिया तक फैली हुई है. इस कपड़ा मार्केट में 20 रुपए से लेडीज सूट शुरू हो जाते हैं. यह बाजार शुरू से ही कपड़े के लिए जाना जाता है, लेकिन बाद में इस बाजार को लेडिज सूट के लिए प्रसिद्धि मिली.
थोक और फुटकर भी सामान है उपलब्ध
उस समय के व्यपारियों ने सूरत, अहमदाबाद, अमृतसर, भीलवाड़ा, मुम्बई, हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर आदि शहरों की कपड़ा मिलों में जाकर मेहनत के दम पर इस बाजार में लोगों को सस्ते दामों पर कपड़ा उपलब्ध कराया. अब रायवाला बाजार में लहंगा, शूटिंग, शॉर्टिंग, शूट लांचा, पटियाला सूट आदि कई प्रकार का कपड़ा मिल जाता है. यहां पर थोक व्यापार के अलावा सस्ते दामों पर फुटकर में भी ग्रहको को कपड़ा मिल जाता है.
Tags: Designer clothes, Local18, Saharanpur newsFIRST PUBLISHED : August 26, 2024, 09:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed