IIT BHU के वैज्ञानिकों ने तैयार किया हाइड्रोजन जेनरेटर एक मिनट में बनाएगा 60 लीटर हाइड्रोजन
IIT BHU के वैज्ञानिकों ने तैयार किया हाइड्रोजन जेनरेटर एक मिनट में बनाएगा 60 लीटर हाइड्रोजन
IIT BHU: आईआईटी बीएचयू के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के वैज्ञानिकों ने पांच साल की कड़ी मेहनत के बाद एक हाइड्रोजन जेनरेटर तैयार किया है. इस जेनरेटर के जरिए मिथेनॉल और पानी के मिश्रण को हाइड्रोजन में परिवर्तित किया जा सकता है.
रिपोर्ट: अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. यूपी के वाराणसी के आईआईटी बीएचयू (IIT BHU) के वैज्ञानिकों ने हाइड्रोजन तैयार करने वाला खास तरह का जेनरेटर तैयार किया है. यह जेनरेटर ऑन द स्पॉट हाइड्रोजन बनाने में सक्षम है. इसकी कैपेसिटी की करें तो इस जेनरेटर के जरिए 1 मिनट में 60 लीटर हाइड्रोजन तैयार की जा सकती है. बता दें कि पूरे विश्व में डीजल और पेट्रोल के विकल्प के तौर पर वैज्ञानिक हाइड्रोजन को देख रहे हैं. ऐसे में आईआईटी बीएचयू के वैज्ञानिकों का ये अविष्कार भविष्य में एक बड़ा विकल्प बन सकता है.
केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के वैज्ञानिकों ने पांच साल की कड़ी मेहनत के बाद इसे तैयार किया है. प्रोफेसर राजेश उपाध्याय ने बताया कि इस हाइड्रोजन जेनरेटर (Hydrogen Generator) के जरिए मिथेनॉल और पानी के मिश्रण को इस डिवाइस के जरिए हाइड्रोजन में परिवर्तित किया जा सकता है. जरूरत के मुताबिक, इस डिवाइस से ऑन स्पॉट लगातार हाइड्रोजन बनाया जा सकता है.
1 मिनट में 60 लीटर बनेगा हाइड्रोजन
फिलहाल इस जेनरेटर का इस्तेमाल मोबाइल टॉवर पर लगने वाले हैवी डीजल जेनरेटर की जगह किया जा सकता है. इसके अलावा ईवी चार्जिंग स्टेशन पर भी इसको लगाया जा सकता है. इस जेनरेटर के जरिए 50 मिली लीटर मेथेनॉल से बस 1 मिनट में 60 लीटर हाइड्रोजन तैयार होगा.
हाइड्रोजन मिशन के बाद काम में आई तेजी
राकेश उपाध्याय ने बताया कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (PM Narendra Modi) नेशनल हाइड्रोजन मिशन की बात पर जोर दिया और 2021-22 के बजट में इसकी घोषणा की तब से हमारी टीम ने इस प्रोजेक्ट पर और तेजी से काम करना शुरू किया. उन्होंने बताया कि इस जेनरेटर से हाइड्रोजन बनाने में खर्च भी डीजल की अपेक्षा काफी कम है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: BHU, IIT BHU, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 10:30 IST