Diwali 2022: दिवाली पर सीएम योगी अपने मेहमानों को देंगे खास उपहार बनारस में हो रहे हैं तैयार

CM Yogi Adityanath News: दिवाली (Diwali 2022) पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनों को खास उपहार देंगे. सीएम ऑफिस ने वाराणसी से यह उपहार मंगवाया है.

Diwali 2022: दिवाली पर सीएम योगी अपने मेहमानों को देंगे खास उपहार बनारस में हो रहे हैं तैयार
रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल वाराणसी. दिवाली (Diwali 2022) पर इस बार यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aaditynath) अपने जानने वालों को खास तोहफा देंगे. सीएम के दिवाली गिफ्ट को बनारस के हस्तशिल्प कारीगर बड़ी शिद्दत के साथ तैयार कर रहे हैं. ये तोहफा जितना खास है, उसकी पैकिंग भी उतने ही आकर्षण ढंग से की जा रही है. बनारस में राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित कुंज बिहारी सीएम योगी के इस खास तोहफे को बना रहे हैं. कुंज बिहारी ने बताया कि दिवाली गिफ्ट के लिए सीएम कार्यालय से गुलाबी मीनाकारी से बने राष्ट्रीय पक्षी मोर के ऑर्डर आए हैं. मीनाकारी के इस अद्भुत नमूने के एक हजार पीस को दीपावली से पहले सीएम आवास में भेजने हैं. रात दिन कारीगर इसे तैयार करने में जुटे हुए हैं. खास बात यह है कि मीनाकारी के इस मोर को केसरिया रंग के डब्बे में पैक भी किया जा रहा है. कलाकारी को मिलेगी नई पहचान बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी के वोकल फॉर लोकल अभियान को बढ़ावा देने के लिए लगातार ODOP के प्रॉडक्ट की ब्रांडिंग कर रहे हैं. दीपावली का ये तोहफा भी उसी का एक प्रयास है. कुंज बिहारी ने बताया कि इससे बनारस के 400 साल पुरानी कलाकारी को नई पहचान मिलेगी और इससे यहां के कलाकारों को रोजगार भी मिलेगा. बहरहाल, 2014 से पहले बनारस की ये कलाकारी विलुप्त होती जा रही थी, लेकिन पीएम के ओडीओपी की योजना के कारण इसे नई पूरी दुनिया में नई पहचान मिली है. इस कलाकारी की चमक पूरी दुनिया में बिखर रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: CM Yogi Adityanath, Diwali, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 12:54 IST