झारखंड: पतरातू डैम के 4 फाटक खेले गए दामोदर और नलकारी में उफान प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

Jharkhand News: भारी बारिश के बाद रामगढ़ के पतरातू डैम में पानी का लेवल मेंटेन करना आवश्यक हो गया है. पतरातू डैम का अभी फाटक नंबर 3, 4, 6 और 7 से 6-6 इंच पानी छोड़ा जा रहा है. चारों फाटक खुलने के बाद दामोदर और नलकारी नदियों में उफान आ गया है.

झारखंड: पतरातू डैम के 4 फाटक खेले गए दामोदर और नलकारी में उफान प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
हाइलाइट्सपतरातू डैम का जलस्तर 1330 रेडियस लेवल को पार कर गया, डैम के 4 फाटक खोले गए.पतरातू डैम के 4 गेट से 1 लाख क्यूबिक मीटर पानी हर घंटे हो रहा डिस्चार्ज, प्रशासन का अलर्ट. रिपोर्ट-जावेद खान रामगढ़. दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के बाद रामगढ़ जिले के पतरातू डैम के दो और फाटकों को खोल दिया गया है. कुल 4 फाटकों से एक लाख क्यूबिक मीटर पानी का डिस्चार्ज हो रहा है. प्रत्येक फाटक से 25- 25 हजार क्यूबिक मीटर प्रति घंटा पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है. बता दें कि इससे पहले विगत 12 सितंबर को फाटक नंबर 4 और 6 को तीन-तीन इंच खोला गया था. वहीं, मानसून में इससे पूर्व 23 अगस्त को डैम के दो फाटक को 5-5 इंच खोला गया था. पतरातू डैम के जलस्तर 1330 रेडियस लेवल पहुंचने के बाद पीटीपीएस शेष परिसंपत्ति ने आज सुबह 10 बजे दो और फाटक को खोल दिया. रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा ने लोगों से दामोदर नदी सहित अन्य जल स्रोतों के आसपास नहीं जाने की अपील है. प्रशासन ने निचले इलाके के लोगों को माइकिंग कर अलर्ट किया है. बता दें कि विगत 12 सितंबर को फाटक नंबर 4 और 6 को तीन-तीन इंच खोला गया था. अभी फाटक नंबर 3, 4, 6 और 7 से 6-6 इंच पानी छोड़ा जा रहा है. चारों फाटक खुलने के बाद दामोदर और नलकारी नदियों में उफान आ गया है. पीटीपीएस शेष परिसंपत्ति संपदा पदाधिकारी रामकुमार निवारण बताया कि कि इस मानसून में पहली बार डैम का जलस्तर 1330 रेडियस लेवल को पार कर गया है. डैम के जलस्तर को स्थिर रखने के लिए 4 फाटकों से 6-6 इंच पानी का डिस्चार्ज किया जा रहा है. उन्होंने बताा कि प्रत्येक फाटक से 25 हजार क्यूबिक मीटर प्रति घंटा, यानी चारों फाटक से कुल 1 लाख क्यूबिक मीटर प्रति घंटा पानी को डिस्चार्ज किया जा रहा है. डैम के निचले इलाके के लोगों को जल स्रोतों के निकट जाने से रोकने के लिए अलर्ट जारी किया गया है. इसके लिए माइकिंग कराई गई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Flood alert, Jharkhand news, Ramgarh newsFIRST PUBLISHED : September 14, 2022, 13:13 IST