Chandra Grahan Timing in Varanasi: बाबा विश्वनाथ के 3 घंटे नहीं होंगे दर्शन इतनी देर रहेगा चंद्र ग्रहण का असर

Chandra Grahan 2022: काशी के ज्योतिषाचार्य सुभाष पांडेय ने बताया कि काशी में चंद्र ग्रहण का स्पर्श 5 बजकर 10 मिनट पर होगा और मोक्ष 6 बजकर 19 मिनट पर होगा. चंद्र ग्रहण से 9 घण्टे पहले सूतक काल लग जाता है.

Chandra Grahan Timing in Varanasi: बाबा विश्वनाथ के 3 घंटे नहीं होंगे दर्शन इतनी देर रहेगा चंद्र ग्रहण का असर
रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल वाराणसी. कार्तिक पूर्णिमा (8 नवम्बर) को साल का अंतिम चन्द्र ग्रहण लग रहा है. भारत के कई हिस्सों में ये आंशिक ग्रहण देखने को मिलेगा. जबकि इस ग्रहण के कारण काशी में होने वाली देव दीपावली का महामहोत्सव एक दिन पहले मनाया जा रहा है. इसके अलावा ग्रहण के असर के वजह से काशी में मंदिरों के कपाट भी मंगलवार की सुबह 8 बजे तक बंद हो जाएंगे. इसके बाद शाम को मोक्ष के बाद सभी कपाट खुलेंगे. हालांकि नाथों के नाथ बाबा विश्वनाथ और मां अन्नपूर्णा का दरबार दोपहर 3 बजे के बाद बंद होगा. काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि मंगलवार को दोपहर साढ़े 3 बजे काशी विश्वनाथ का दरबार चंद्र ग्रहण के कारण भक्तों के लिए बंद हो जाएगा. उसके बाद शाम साढ़े 6 बजे दरबार खोला जाएगा. ग्रहण के 9 घंटे पहले लगता है सूतक इसके अलावा बात अन्नपूर्णा मंदिर की करें तो माता का दरबार दोपहर 3 बजे से बंद हो जाएगा. इसके बाद शाम 7 बजे मंदिर खुलेंगे. काशी के ज्योतिषाचार्य सुभाष पांडेय ने बताया कि काशी में ग्रहण का स्पर्श 5 बजकर 10 मिनट पर होगा और मोक्ष 6 बजकर 19 मिनट पर होगा. चन्द्र ग्रहण से 9 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है. सूतक काल में कई कार्यों की मनाही होती है और मंदिरों के कपाट भी बंद होते हैं. यही वजह है कि काशी के मंदिर भी सूतक काल में बंद हो जाते हैं. इसके अलावा भोजन की भी मनाही होती है. इन सब के साथ ग्रहण काल के दौरान मंत्र जाप का विशेष महत्व होता है.यही वजह है कि इस समय लोग घाटों पर पूजा अर्चना और मंत्र जाप कराते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Chandra Grahan, Kashi Vishwanath Dham, Lunar eclipse, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : November 07, 2022, 16:53 IST