पीलीभीत: सोशल मीडिया पर बनी थी हेल्पिंग हैंड्स टीम लोगों की मिटा रही भूख
पीलीभीत: सोशल मीडिया पर बनी थी हेल्पिंग हैंड्स टीम लोगों की मिटा रही भूख
यूपी के पीलीभीत में टीम हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप की शुरुआत कोरोना काल में जिला टीबी अस्पताल के सुपरवाइजर राजेश कुमार गंगवार ने की थी. यह शहर के गरीब और जरूरतमंद लोगों की भूख मिटाती है.
रिपोर्ट: सृजित अवस्थी
पीलीभीत. अपने दौर के मशहूर शायर मजरुह सुल्तानपुरी का एक शेर है “मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंजिल, मगर लोग साथ आते गए और कारवां बनता गया”. ऐसी ही एक कहानी है यूपी के पीलीभीत की एक टीम हेल्पिंग हैंड्स (Helping Hands) की. इसकी शुरुआत कोरोना काल में जिला टीबी अस्पताल के सुपरवाइजर राजेश कुमार गंगवार ने की थी. वह बताते हैं कि कोरोना काल में अपनी ड्यूटी के दौरान कई लोगों को भूखा तड़पता देखा, तब से ही उन्होंने लोगों के लिए कुछ करने की ठान ली और सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर लोगों की मदद करने की शुरुआत की. उनकी इस मुहिम को देख कर धीरे-धीरे तमाम लोग जुड़ते गए और कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए शुरू हुआ कारवां आज भी लोगों की भूख मिटा रहा है.
पिछले साल मॉनसून के सीजन में पीलीभीत का रमनगरा इलाका बुरी तरह बाढ़ से प्रभावित हुआ था. शारदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से आस पास के कई गांव पूरी तरह डूब गए थे. उस समय हेल्पिंग हैंड्स टीम ने लोगों को जरूरी सामान व खाना मुहैया कराया था.
इस नंबर पर करें सम्पर्क, पाएं मदद
अगर आपकी नजर में भी पीलीभीत शहर का कोई ऐसा जरूरमन्द है जिसे मदद की जरूरत है, तो आप 9456416529 पर कॉल कर हेल्पिंग हैंड्स टीम को जानकारी दे सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Pilibhit newsFIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 14:41 IST