Pilibhit: सीएम योगी के मंत्री ने दिए थे सड़क बनाने के आदेश नगर पालिका ने बिछा दीं पीली ईंटें
Pilibhit: सीएम योगी के मंत्री ने दिए थे सड़क बनाने के आदेश नगर पालिका ने बिछा दीं पीली ईंटें
Pilibhit Municipal Corporation: पीलीभीत की दूधियानाथ मंदिर से डिग्री कॉलेज चौराहे की ओर जाने वाली सड़क को यूपी के राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने ठीक कराने के निर्देश दिए थे, लेकिन नगर पालिका सड़क पर पीली ईंट डालकर खानापूर्ति कर दी. अब सड़क पर गड्ढे हो गए, जोकि जानलेवा साबित हो रहे हैं.
रिपोर्ट -सृजित अवस्थी
पीलीभीत. यूपी के पीलीभीत शहर की नगर पालिका का हाल दिन पर दिन बेहाल होते जा रहा है. शहर की बात करें तो ऐसा लगता है कि गड्ढों में सड़कें बनाई गई हैं. इसके अलावा शहर में जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है.दूधियानाथ मंदिर से डिग्री कॉलेज चौराहे की ओर जाने वाली सड़क का हाल तो इतना खराब है कि अक्सर हादसे होते रहते हैं. ऐसा नहीं है कि यहां के लोगों ने किसी से शिकायत नहीं की या फिर समस्या के समाधान को लेकर किसी से गुहार नहीं लगाई. सब कुछ किया, लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला.
पिछले साल इस सड़क को लेकर स्थानीय निवासी संजीव मिश्रा ने कई दिनों तक भूख हड़ताल की थी. तत्कालीन विधायक और वर्तमान राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने धरना समाप्त करवाया था. साथ ही नगर पालिका ईओ को सड़क ठीक कराने के सख्त निर्देश दिए थे.
जानलेवा हो गई नगर पालिका की लापरवाही
नगर पालिका को तो सड़क ठीक कराने के निर्देश मिले थे, लेकिन पालिका की तरफ से पीली ईंट डालकर खानापूर्ति कर दी गई. ऐसे में कुछ ही दिनों बाद सड़क में मौत के गड्ढे हो गए. कई राहगीरों के वाहन तो सड़क के गड्ढों में फिसल कर गिर जाते हैं. हालात ऐसे हैं कि किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है.
हादसों पर बजट का बहाना
नगर पालिका बीते कई महीनों से बजट का रोना रोकर कामों को टालती आ रही है. कई बार तो बोर्ड बैठक में बजट के चलते काफी तनातनी का माहौल रहता है. वहीं EO सुरेंद्र प्रताप सिंह का ट्रांसफर हो गया और नया अभी कोई आया नहीं. हालात ऐसे हैं कि कोई बोलने तक को राजी नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Pilibhit newsFIRST PUBLISHED : August 16, 2022, 10:30 IST