7 साल की बेटी ने मां को दिलाया इंसाफ पिता को जेल SC बोला- बच्चे मन के सच्चे
Supreme Court News: सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बच्चों की गवाही भी मान्य होगी, अगर वे गवाही देने योग्य हैं. सात साल की बच्ची की गवाही पर एक व्यक्ति को पत्नी की हत्या का दोषी ठहराया गया.
