CBSE 12th Result 2022: पीलीभीत में दिखा पारस अग्रवाल का दम 998% अंक के साथ किया जिला टॉप
CBSE 12th Result 2022: पीलीभीत में दिखा पारस अग्रवाल का दम 998% अंक के साथ किया जिला टॉप
CBSE Board Class 10th Topper: सीबीएसई के 12वीं के रिजल्ट में पीलीभीत में जिले में पारस अग्रवाल ने पहली रैंक हासिल करते हुए टॉप किया है. वह पीलीभीत के लिटिल एंजिल्स स्कूल के छात्र हैं.
रिपोर्ट – सृजित अवस्थी
पीलीभीत. सीबीएसई के 12वीं के रिजल्ट में यूपी के पीलीभीत में जिले में पहली रैंक हासिल कर पारस अग्रवाल टॉपर बन गए हैं. वह शहर के लिटिल एंजिल्स स्कूल के छात्र हैं. पारस ने 12वीं परीक्षा में कुल 98.8 फीसदी अंक प्राप्त कर अपना परचम लहराया है. बता दें कि पारस ने 2020 में सीबीएसई की 10वीं परीक्षा में 98.6 फीसदी अंक लाकर जिले में पहली रैंक हासिल की थी. वह अपनी कामयाबी का श्रेय अपने पेरेंट्स को देते हैं. पारस ने मैथ व कंप्यूटर साइंस में पूरे 100 अंक प्राप्त किए हैं. पारस ने हाल ही में जेईई मेंस में 97.7 फीसदी अंक हासिल किए थे. जबकि उनका सपना आईआईटी से बीटेक की पढ़ाई कर इंजीनियर बनना है.
पारस के पिता ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया कि उसने इस परीक्षा के लिए जी तोड़ मेहनत की थी. उनकी मानें तो पारस ने आम दिनों में 14-14 घंटे पढ़ाई की थी, तो वहीं एग्जाम आने पर समय 16 घंटे से भी अधिक हो गया था.
बच्चों को देनी चाहिए आजादी
पारस की मां ने कहा कि पेरेंट्स को बच्चों पर पढ़ाई के लिए दबाव नहीं डालना चाहिए. जब बच्चे को आजादी मिलती है तो वह बिना किसी प्रेशर के खुद से बेहतर करने की कोशिश करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: CBSE 12th, Pilibhit newsFIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 13:46 IST