CBSE 10th Result: शिवालिक कैंब्रिज स्कूल की भूमि जैन बनी आगरा टॉपर जानें कैसे हासिल किए 998% अंक
CBSE 10th Result: शिवालिक कैंब्रिज स्कूल की भूमि जैन बनी आगरा टॉपर जानें कैसे हासिल किए 998% अंक
CBSE 10th Agra Topper Bhumi Jain: आगरा के शिवालिक कैंब्रिज स्कूल में पढ़ने वाली भूमि जैन ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में जिला टॉप किया है. वह डॉक्टर बनकर समाजसेवा करना चाहती हैं.
रिपोर्ट- हरीकांत शर्मा
आगरा. सीबीएसई बोर्ड (CBSE 10th Result 2022) 10वीं के रिजल्ट का सभी को बेसब्री से इंतजार था. सुबह से ही बच्चे स्कूल पहुंचकर इंतजार में जुट गए थे और जैसे ही रिजल्ट जारी हुआ है, तो बच्चे अपना-अपना देख खुशी से झूम उठे. इस बीच आगरा में सबसे ज्यादा खुशी थी शिवालिक कैंब्रिज स्कूल में पढ़ने वाली भूमि जैन को हुई है. दरअसल भूमि ने हाई स्कूल में 99.8 फीसदी अंक हासिल कर आगरा में टॉप किया है. हाई स्कूल में टॉप करने के बाद भूमि के माता-पिता और टीचर्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
NEWS 18 लोकल से बात करते हुए भूमि जैन ने बताया कि वह फोन का इस्तेमाल पढ़ाई के लिए ज्यादा करती थीं. हालांकि इस दौरान ज्यादातर समय खर्च करने वाली सोशल साइड से दूरी बनाए रखी थी.
माता-पिता को दिया श्रेय
भविष्य में भूमि जैन डॉक्टर बनना चाहती हैं. वहीं, उन्होंने अपनी इस खुशी का पूरा श्रेय अपने मां और पिता रविंद्र जैन को दिया है. उनके पिता खुद एक टीचर हैं और आगरा के एमडी जैन इंटर कॉलेज में पढ़ाते हैं. अच्छी परवरिश की वजह से बेटी ने आगरा में टॉप किया है.
समाज सेवा है टॉपर का सपना
आवास विकास सेक्टर-7 की रहने वाली भूमि जैन का कहना है कि उन्होंने अभी हाई स्कूल परीक्षा में टॉप किया है. आने वाली हर परीक्षा में भी टॉप करना चाहती हैं. इसके साथ ही भूमि ने बताया कि वह डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती हैं. उसी हिसाब से वह आगे की पढ़ाई की तैयारी करेंगी. यह दिन उनके लिए बेहद खुशी का दिन है और इस खुशी के दिन के साथ ही वह अब आगे नीट (NEET) की तैयारी करेंगी .
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Agra news, CBSE 10th, CBSE 10th Class ResultFIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 13:29 IST