Flood News: पीलीभीत की 80 ग्राम पंचायतों में फिर मंडराया बाढ़ का खतरा प्रशासन अलर्ट

Flood in Pilibhit: यूपी के पीलीभीत के दर्जनों गांव ऐसे हैं जहां बारिश आते ही बाढ़ का संकट गहरा जाता है. पिछले साल आई बाढ़ ने तबाही मचा दी थी. हालांकि इस बार प्रशासन पहले से अलर्ट है.

Flood News: पीलीभीत की 80 ग्राम पंचायतों में फिर मंडराया बाढ़ का खतरा प्रशासन अलर्ट
रिपोर्ट-सृजित अवस्थी पीलीभीत. पहाड़ों पर बादल फटने या तेज बारिश होते ही शारदा नदी का बहाव और जल स्तर बढ़ जाता है. यही कारण है कि यूपी के पीलीभीत में दर्जनों गावों में बारिश आते ही बाढ़ का संकट गहरा जाता है. शारदा पार के कई गांव तो ऐसे हैं जहां ग्रामीणों को हर साल अपना घर छोड़ कर ऊंचे स्थानों पर पलायन करना पड़ता है. पीलीभीत के कलीनगर ब्लॉक की 80 ग्राम पंचायत ऐसी हैं जहां बाढ़ से सबसे अधिक नुकसान होता है.पिछले साल आई बाढ़ में इन ग्रामीणों की घर गृहस्थी उजड़ गई थी. लगभग तीन दिनों तक किसी ने पेड़ पर तो किसी ने छप्पर पर चढ़कर अपनी जान बचाई थी. बीते साल हुई त्रासदी से ग्रामीण आज भी सहमे हुए हैं. यही कारण है कि मॉनसून आते ही उन्हें फिर से बाढ़ का डर सता रहा है. कलीनगर की ग्राम पंचायत नौजल्हा नकटा बीते साल आई बाढ़ में सबसे अधिक प्रभावित हुआ था, लेकिन यहां के ग्राम प्रधान के मुताबिक अभी तक 50 फीसदी बाढ़ पीड़ितों को भी मुआवजा नहीं मिल पाया है. शासन-प्रशासन से कई बार मदद और मुआवजे की गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन पीड़ितों के हाथ सिर्फ मायूसी लगी है उसके सिवा कुछ नहीं लगा है. एयरफोर्स ने किया था बचाव कार्य पिछले साल आई बाढ़ ने चारों ओर तबाही मचा दी थी. रामनगरा क्षेत्र के लगभग सभी गांव जलमग्न हो गए थे. शारदा पार कुछ ऐसे गांव थे जहां तक पहुंचना बचाव कार्य में लगी टीमों के लिए नामुमकिन सा हो गया था. ऐसे में एयर फोर्स ने ऑपरेशन चलाकर हेलीकॉप्टर से लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित इलाकों में पहुंचाया था. कंट्रोल रूम के साथ-साथ गोताखोर भी अलर्ट जब बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन की तैयारियों के बारे में डीएम पुलकित खरे से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से बाढ़ को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बाढ़ चौकियां चिन्हित कर नाविक और गोताखोरों से संपर्क कर लिया गया है. कंट्रोल रूम के जरिए पूरी स्थिति की निगरानी गंभीरता से की जाएगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Flood alert, Flood compensation, Pilibhit newsFIRST PUBLISHED : August 01, 2022, 09:57 IST